Zomato Share Outlook: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का शेयर अभी और 35 प्रतिशत चढ़ सकता है। यह उम्मीद JM Financial Institutional Securities Ltd ने जताई है। ब्रोकरेज ने Zomato शेयर के लिए टारगेट प्राइस 200 रुपये से बढ़ाकर 260 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 12 अप्रैल को शेयर के बंद भाव 192.45 रुपये से 35 प्रतिशत ज्यादा है। JM Financial Institutional Securities का Zomato में भरोसा इसकी क्विक कॉमर्स शाखा Blinkit में लगातार हो रही ग्रोथ के चलते बढ़ा है।
Zomato शेयर में पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले 6 महीनों में शेयर 75 प्रतिशत और सालभर में 262 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। शेयर ने 12 अप्रैल 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 199.75 रुपये छुआ। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 52.87 रुपये 12 अप्रैल 2023 को देखा गया था।
Blinkit कारोबार में मंदी के कोई संकेत नहीं
JM Financial Institutional Securities का कहना है कि कि Zomato के Blinkit कारोबार में मंदी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। उम्मीद है कि कंपनी अपने क्विक-कॉमर्स कारोबार की वृद्धि को दोगुना कर लेगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि Blinkit पहले के फूड डिलीवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) अनुमान को पार कर जाएगा। Zomato ने 10 अगस्त 2022 को Blinkit को खरीदा था अब यह कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफे में रही थी Zomato
वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में Zomato का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 138 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालान आधार पर 69 प्रतिशत बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2022 तिमाही में यह 1,948 करोड़ रुपये था। Zomato में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 98.34 प्रतिशत है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।