Stock Market: शेयर बाजार में लगातार निवेशकों का रुझान बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेडर्स की संख्या भी शेयर बाजार में बढ़ रही है। वहीं शेयर मार्केट को लेकर कई लोग स्कैम भी कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप से भी काफी स्कैम देखने को मिल रहे हैं। वहीं फेक एडवर्टाइजमेंट के जरिए भी लोगों को ठगने का काफी काम किया जा रहा है। इस बीच स्टॉक ब्रोकर फर्म Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ ने इन स्कैम को लेकर अलर्ट किया है।
स्टॉक टिप्स
दरअसल, निखिल कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। उस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की गया है, जिसमें कामथ की फोटो लगाकर लोगों को स्टॉक टिप्स के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप ज्वॉइन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही निखिल कामथ ने इसे फेक बताया है और स्कैम बताया है।
स्कैम अलर्ट
निखिल कामथ ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘स्कैम अलर्ट, यह मैं नहीं हूं, मेरे पास कोई भी व्हाट्सऐप ग्रुप न तो कभी था और न है, और ना ही मैं कोई टिप्स देता हूं। कृपया इसे रिपोर्ट करें। इसके अलावा मैं किसी भी प्रकार का पेड प्रमोशन/कोलैब/एड/पेड स्पीकिंग जैसा काम नहीं करता हूं। कृपया स्पैमिंग बंद करें और कृपया सभी लोग थोड़ी कॉमन सेंस का इस्तेमाल करें।’
Scam alert, this is obviously not from me, I have never had or have any WhatsApp groups, nor do I give tips etc. Please report these…
Also to all the brands who reach out, I don’t do paid promotions/collaborations/ads/paid speaking engagements of any kind Please stop… pic.twitter.com/iW8gZFOmRj — Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) April 12, 2024
शिकायत करें
इसके साथ ही सरकार की ओर से भी हाल ही में चेतावनी दी गई थी, जिसमें स्टॉक मार्केट से जुड़े फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहने की सलाह दी गई थी। इसके साथ ही ऐसे विज्ञापनों को रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया था। इनको sancharsaathi.gov पर जाकर रिपोर्ट किया जा सकता है और अगर फर्जी विज्ञापनों के कारण पैसों का नुकसान हुआ है तो 1930 डायल कर वहां शिकायत की जा सकती है या फिर www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।