उद्योग/व्यापार

Zee-Sony Merger : मर्जर डील को लेकर सोनी के साथ नहीं चल रही कोई बातचीत, ZEEL ने खबरों का किया खंडन

Zee-Sony Merger : जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने स्पष्ट किया है कि सोनी पिक्चर्स के साथ मर्जर डील को बचाने के लिए दोनों कंपनियों के बीच कोई बातचीत नहीं चल रही है। इससे पहले द इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया था कि ZEEL 10 अरब डॉलर की इस डील को बचाने की आखिरी कोशिश कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस डील को लेकर फिर बातचीत शुरू की है। हालांकि, अब कंपनी ने इस खबर का खंडन किया है। ZEEL ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि कंपनी किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है।”

आज 8% भागे ZEEL के शेयर

ZEEL और सोनी पिक्चर्स के बीच बातचीत शुरू होने की खबर के बाद ZEEL के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8 फीसदी की तेजी के साथ 193 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। जी और सोनी ग्रुप के बीच यह मर्जर डील पिछले महीने 22 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील से सोनी के पीछे हटने की वजह इस बात पर सहमति नहीं बन पाना रहा कि विलय के बाद जो कंपनी बनेगी उसे लीड कौन करेगा।

Source link

Most Popular

To Top