उद्योग/व्यापार

Zee ने मर्जर को लेकर दोहराया अपना वादा, लेकिन Sony की बैठक के बारे में जानकारी होने से किया इनकार

Zee ने मर्जर को लेकर दोहराया अपना वादा, लेकिन Sony की बैठक के बारे में जानकारी होने से किया इनकार

ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने 19 जनवरी को कहा कि उसे कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Sony India) की बैठक या संभावित बैठक के बारे में न तो कोई जानकारी है और न ही उस पर वह टिप्पणी कर सकती है। ज़ी का कहना है कि यह उसका अंदरूनी मामला है। मीडिया कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह सोनी के साथ मर्जर को लेकर प्रतिबद्ध है और इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए लगातार काम कर रही है।

ज़ी एंटरटेनमेंट का कहना है कि कंपनी लगातार सोनी के साथ बातचीत कर रही है, ताकि मर्जर को प्रभावकारी ढंग से अंजाम देने के लिए तारीखों के एक्सटेंशन पर सहमति बनाई जा सके। इस डील को 21 दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन ज़ी ने इसके लिए एक्सटेंश की मांग की थी और सोनी ने इस पर सहमति जताई थी। खबरों के मुताबिक, मर्जर समझौते के प्रारूप पर 2021 में हस्ताक्षर हुए थे और इसमें 21 दिसंबर के बाद 30 दिनों की अतिरिक्त अवधि को भी शामिल किया गया था।

ज़ी ने इस सिलसिले में और वक्त मांगा है, ताकि इस मसले का हल निकाला जा सके कि ज़ी के CEO पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली इकाई के CEO रहेंगे या नहीं। डील के मुताबिक, गोयनका को ही नई इकाई का CEO बनाने की बात थी। हालांकि, डील के वक्त सोनी को इस मुद्दे पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन गोयनका के खिलाफ सेबी की जांच शुरू के बाद इसे लेकर सोनी दुविधा में है।

सेबी ने पिछले साल जून में आरोप लगाया था कि ज़ी अपने चेयरमैन सुभाष चंद्रा से जुड़ी निजी फाइनेसिंग डील को छुपाने के लिए लोन की रिकवरी के सिलसिले में फर्जी दावा कर रहा है। मार्केट रेगुलेटर ने अपने अंतरिम ऑर्डर में चंद्रा और उनके बेटे गोयनका को अपने पद का गलत इस्तेमाल करने और फंड की हेराफेरी का दोषी पाया था।

Source link

Most Popular

To Top