उद्योग/व्यापार

Wise Travel India IPO: 19 फरवरी को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में क्या चल रहा शेयर का भाव

Wise Travel India IPO: वाइज ट्रैवल इंडिया (WTI Cabs) की लिस्टिंग शेयर बाजार में 19 फरवरी को होने जा रही है। यह एसएमई आईपीओ 12 फरवरी को खुला था और 14 फरवरी को क्लोज हुआ था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयरों का था। इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह 163.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

शेयरों की लिस्टिंग को लेकर क्या अनुमान है, इसकी बात करें तो ग्रे मार्केट में वाइज ट्रैवल इंडिया कैब्स के शेयर, इश्यू के अपर प्राइस बैंड से 68 रुपये या 46.26 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस आधार पर शेयर की लिस्टिंग 215 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जिसमें शेयर बाजार में लिस्ट होने तक शेयर ट्रेड करते हैं।

कंपनी के प्रमोटर अशोक वशिष्ठ, हेमा बिष्ट और विवेक लारोइया हैं। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड WTI कैब्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बीटल फाइनेंशियल एंड कंप्यूटर सर्विसेज (पी) लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।

वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड के बारे में

वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड साल 2009 में इनकॉर्पोरेट हुई। यह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है जो कार रेंटल और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज ऑफर करती है। कंपनी भारत के 130 शहरों में सर्विस प्रदान करती है। कंपनी कार रेंटल, एम्प्लॉयी ट्रांसपोर्टेशन, एंड-टू-एंड एम्प्लॉयी ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन (MSP), फ्लेक्सिबल फिक्स्ड/मंथली रेंटल प्लान, एयरपोर्ट काउंटर, फ्लीट मैनेजमेंट, MICE के लिए मोबिलिटी सर्विसेज, अत्याधुनिक मोबिलिटी टेक सॉल्यूशन, सस्टेनेबल मोबिलिटी, प्रोजेक्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन, स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग सहित कई तरह की सर्विसेज प्रदान करती है।

Source link

Most Popular

To Top