बड़ी खबर

Winter Vacations: दिल्ली में ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, 10 जनवरी तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

Winter Vacations: दिल्ली में ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, 10 जनवरी तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां

delhi schools winter vacations- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली में ठंड के कारण बढ़ीं स्कूलों की छुट्टियां

शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि ठंड के मौसम की वजह से दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। छुट्टियां शनिवार को समाप्त होने वाली थीं और कक्षाएं सोमवार को फिर से शुरू होनी थीं। ठंड के कारण बढ़ाई गईं छुट्टियों को लेकर शिक्षा निदेशालय ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि “अत्यधिक ठंड के कारण, दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जनवरी (बुधवार) तक बंद रहेंगे। तदनुसार, दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को इस जानकारी को सभी पैरेंट्स के बीच प्रसारित करने का निर्देश दिया जाता है।” बता दें कि दिल्ली में अत्यधिक शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ और नोएडा में भी बढ़ीं छुट्टियां

वहीं, शीतलहर को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी है और 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि. कक्षाओं में कमरे का तापमान सामान्य बनाए रखने की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन करेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी प्रैक्टिकल, कक्षाएं और परीक्षाएं खुले क्षेत्र में नहीं होंगी।  यदि संभव हुआ तो स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन कक्षाओं का प्रयास करेगा।

इस बीच नोएडा में भी ठंड का कहर बढ़ा है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के  सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार पड़ रही ठंड के कारण स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।  

Source link

Most Popular

To Top