बड़ी खबर

War in Iran Sistan and Baluchistan 28 killed including 18 gunmen and 10 security personnel/ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान में छिड़ी जंग, 18 बंदूकधारियों और 10 सुरक्षा कर्मियों समेत 28 की मौत

War in Iran Sistan and Baluchistan 28 killed including 18 gunmen and 10 security personnel/ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान में छिड़ी जंग, 18 बंदूकधारियों और 10 सुरक्षा कर्मियों समेत 28 की मौत

प्रतीकात्मक फोटो।- India TV Hindi

Image Source : AP
प्रतीकात्मक फोटो।

दुबई (संयुक्त अरब अमीरात): दक्षिण पूर्वी ईरान में तीन अलग-अलग इलाकों में झड़प के बाद सुरक्षा बलों ने बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ा लिया और इन झड़पों में 18 बंदूकधारी मारे गए और 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘ईरना’ की खबर के मुताबिक, राजधानी तेहरान से लगभग 1,400 किलोमीटर दूर सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में रात में लड़ाई शुरू हुई जब बंदूकधारियों ने रस्क और सरबाज शहर में रिवोल्यूशनरी गार्ड की चौकियों और चाहबहार शहर में एक तट रक्षक स्टेशन पर गोलीबारी की।

सरकारी टीवी ने बताया कि बंदूकधारियों ने दो स्थानों पर कई नागरिकों को बंधक बना लिया और कुछ हमलावरों ने आत्मघाती जैकेट पहन रखी थी। सुरक्षा बलों के तीन क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल करने से पहले गोलीबारी शुरू हो गई। सरकारी टीवी ने कहा कि मारे गए 10 सुरक्षा कर्मियों में रिवोल्यूशनरी गार्ड और उससे जुड़े छह सैनिक, दो पुलिसकर्मी और तट रक्षक के दो सदस्य शामिल हैं।

आतंकी समूह जैश अल-अदल पर शक

खबर में कहा गया है कि कम से कम 10 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। सरकारी मीडिया ने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल को दोषी बताया है, जो कथित तौर पर जातीय अल्पसंख्यक समुदाय बलूच के अधिकारों के लिए संघर्ष का दावा करता है। हालांकि किसी भी समूह ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान की सुरक्षा एजेंसियां हमले के जिम्मेदार संगठनों का पता लगाने में जुटी हैं। ईरान में लगातार अशांति बढ़ती जा रही है। (एपी)

यह भी पढ़ें

ये है दुनिया का सबसे छोटा इंसान, लंबाई है 2 फुट से भी कम

पश्चिमी एशिया में युद्ध और हमलों के चलते बढ़े तनाव पर दुखी है भारत, विदेश मंत्रालय ने जाहिर की चिंता

Latest World News

Source link

Most Popular

To Top