उद्योग/व्यापार

Walt Disney में छंटनी का दौर शुरू, 7000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

Share If you like it

कई बड़ी कंपनियों के बाद अब वाल्ट डिज्नी (Walt Disney) में भी छंटनी की शुरुआत हो गई है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही अपने करीब 7000 एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया था।

वाल्ट डिज्नी के चीफ एग्जेक्यूटिव बॉब ईगर के कहा था कि कंपनी 7000 कर्मचारियों की छंटनी लागत पर नियंत्रण करने के लिए और इसके साथ ही और अधिक स्ट्रीमलाइन्ड बिजनेस की तैयारी करने के चलते कर रही है।

बता दें, इस छंटनी का कंपनी के कुछ अहम डिविजन्स जैसे कि डिज्नी एंटरटेनमेंट, डिज्नी पार्क्स, एक्सपीरिएंसेज और प्रोडक्ट्स और कॉरपोरेट पर पड़ेगा। सोमवार से ही कंपनी में छंटनी की प्रक्रिया शुरू हुई है।

कंपनी के चीफ एग्जेक्यूटिव ने कहा है कि अगले चार दिनों में जितने एंप्लॉयीज की छंटनी होनी है, उन्हें आधिकारिक सूचना भेजा जाना शुरू कर दिया गया है।

ये पहले राउंड की छंटनी है, इसके इसके बाद कंपनी दूसरे राउंड की छंटनी अप्रैल महीने में कर सकती है। कंपनी की मानें तो अगले महीने बड़ी संख्या में छंटनी की जाएगी।

छंटनी कब होगी, इसका खुलासा तो कंपनी ने नहीं किया है लेकिन रॉयटर्स को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह कंपनी के शेयरधारकों की 3 अप्रैल को होने वाली सालाना बैठक से पहले हो सकता है। एम्प्लॉयीज को भेजे पत्र में बॉब ईगर ने लिखा है कि छंटनी का फाइनल राउंड गर्मियों की शुरुआत से पहले शुरू होगा।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: