खेल

Vrinda Dinesh wpl auction 2024 UP Warriorz want to buy car for their parents । WPL 2024 में इस खिलाड़ी को मिले 1.30 करोड़ रुपये, इतने पैसों से करेंगी ये पहला काम

Vrinda Dinesh wpl auction 2024 UP Warriorz want to buy car for their parents । WPL 2024 में इस खिलाड़ी को मिले 1.30 करोड़ रुपये, इतने पैसों से करेंगी ये पहला काम

Vrinda Dinesh- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Vrinda Dinesh

महिला प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन में वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा था। 22 साल की वृंदा ऑक्शन में दूसरी सबसे ज्यादा मंहगी बिकने वाली अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स थीं। उन्होंने कहा कि वह नीलामी के बाद इतनी अभिभूत और भावुक थीं कि अपनी मां को फोन करने का साहस नहीं जुटा पाईं। ऑक्शन में मोटी रकम मिलने के बाद वृंदा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने यह भी बताया है कि वह इन पैसों का क्या करेंगी। 

माता-पिता के लिए कार खरीदेंगी वृंदा दिनेश 

वृंदा ने यूपी वारियर्स द्वारा कराई गई बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि उनकी मां की आंखों में आंसू थे। मैंने वीडियो कॉल नहीं की थी क्योंकि मैं उनकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती थी। मैंने सिर्फ उन्हें फोन किया। यह पूछने पर कि वह इस राशि का क्या करेंगी तो वृंदा ने पहले ही योजना बनाई हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं जानती थी कि वे अभिभूत थे। वे मेरे लिए बहुत खुश थे। मैं उन्हें गौरवान्वित करना चाहती हूं। मैं अपने माता-पिता को वो कार दूंगी जिसका उन्होंने हमेशा सपना देखा। इस समय मेरा पहला लक्ष्य यही है और बाद में देखेंगे। 

इन प्लेयर्स के साथ खेलने के लिए हैं उत्साहित 

वृंदा दिनेश अभी महिलाओं की अंडर-23 टी20 ट्रॉफी की तैयारी के लिए रायपुर में हैं। काफी ज्यादा राशि में बिकना अकसर खिलाड़ियों को दबाव में ला देता है जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है तो इस पर वृंदा ने कहा कि इस राशि में बिकना मेरे हाथ में नहीं है। मुझे चुना गया है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि इस राशि से ज्यादा अंतर पड़ेगा क्योंकि आखिरकार मैं यहां खेलने के लिए हूं और खेल का लुत्फ उठाने के लिए। 

उन्होंने कहा कि एलिसा हीली की कप्तानी में खेलना, तहलिया मैकग्रा, डैनी वाट और सोफी एक्लेस्टोन का टीम में होना शानदार है जो महिला क्रिकेट की महान खिलाड़ी हैं। मैंने हमेशा उनके साथ खेलने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा कि वह कप्तान एलिसा हीली के साथ पारी का आगाज करना चाहती हैं। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

इन 3 खिलाड़ियों ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऑफर, 2 लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हैं मैच

पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया, इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर छीना मैच

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top