Vodafone Idea Share Price: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अब फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। इसके साथ ही कंपनी अब 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा फंड जुटाने वाली है। इसकी ंमंजूरी भी दी जा चुकी है। कंपनी ने अब ऐलान करते हुए कहा है कि उसके बोर्ड ने प्रमोटर आदित्य बिड़ला ग्रुप से 2075 करोड़ रुपये जुटाने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही अधिकृत शेयर पूंजी को 1 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी भी दे दी है।
मिली मंजूरी
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से कहा गया है कि कंपनी प्रस्तावों पर 8 मई को एक ईजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू के 1,395,427,034 इक्विटी शेयरों को 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (4.87 प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) के इश्यू प्राइज पर जारी करने की मंजूरी दे दी है, जो Oriana Investments Pte. (प्रमोटर समूह का हिस्सा बनने वाली आदित्य बिड़ला समूह इकाई) को कुल मिलाकर 2,075 करोड़ रुपये है।
इसमें होगा इजाफा
फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को मौजूदा 75,000 करोड़ से रुपये बढ़ाकर 70,000 करोड़ रुपये इक्विटी शेयर पूंजी और 5000 करोड़ रुपये वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित करके 1 लाख करोड़ रुपये करने की भी मंजूरी दे दी है। कंपनी की बढ़ी हुई अधिकृत शेयर पूंजी को 95,000 करोड़ रुपये इक्विटी शेयर पूंजी और 5000 करोड़ रुपये वरीयता शेयर पूंजी में विभाजित किया जाएगा।
इतने करोड़ रुपये जुटाने की योजना
इससे पहले कंपनी को 2 अप्रैल को आयोजित एक ईजीएम में सिक्योरिटीज जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी। वोडाफोन आइडिया ने इक्विटी और कर्ज के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की बराबरी करना चाहती है।
शेयर प्राइज
वहीं 5 अप्रैल को Vodafone Idea का एनएसई पर शेयर प्राइज 13.35 रुपये था। पिछले 6 महीने में स्टॉक में 22 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और पिछले एक साल में स्टॉक में 117% का उछाल आया है। इसके साथ ही इसका 52 वीक हाई 18.40 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 6 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।