उद्योग/व्यापार

Vistara के CEO ने कहा, एयरलाइन में अगले हफ्ते खत्म हो सकता है अचानक से पैदा हुआ संकट

विस्तारा (Vistara) एयरलाइन के CEO विनोद कन्नन ने उम्मीद जताई है कि एयरलाइन में अचानक से पैदा हुआ संकट अगले हफ्ते तक खत्म हो जाएगा। सीएनबीसी-टीवी18 (CNBC-TV18) को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने माना कि एयरलाइन संभवतः अपनी रणनीति में ज्यादा आक्रामक रही है, जिसका असर ऑपरेशंस पर हुआ और इस वजह से पिछले कुछ दिनों में एयरलाइन की कई फ्लाइट्स कैंसल हुईं।

बीते 1 और 2 अप्रैल को विस्तारा की 50-50 फ्लाइट्स कैंसल हुईं। इसके अलावा, 3 अप्रैल को भी 20 से भी ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई थीं। कन्नन ने बताया, ‘ हमने 10 अप्रैल तक के लिए कैंसलेशन दो-तीन दिन एडवांस में किया है। इस वीकेंड पर हम अप्रैल महीने के लिए अपना पूरा ऑपरेशन बंद कर सकते हैं। मई में ऑपरेशन में कटौती हो सकती है, लेकिन यह पहले से तय है। ‘

कन्नन का यह भी कहना था कि एयरलाइन अपने पायलटों का पक्ष सुनने को तैयार है और बीच का रास्ता अख्तियार कर पायलटों की चिंताओं को दूर करना चाहती है। साथ ही, रोस्टर, हायरिंग आदि मसलों को भी मैनेज करने में जुटी है। फ्लाइट्स रद्द होने के बारे में कन्नन का कहना था, ‘हमारे यहां ऑपरेशन को लेकर कुछ बाधा पहुंची। उदाहरण के लिए, हमारे यहां छोटी सी हड़ताल हुई। कुछ विमान मेंटेनेंस की वजह से नहीं उड़ रहे हैं। साथ ही, हमारे पास एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भी देरी है। ऐसी घटनाएं होने पर पायलटों का रोस्टर प्रभावित होता है। चूंकि हमारे पास बफर या स्टैंडबाय विकल्प नहीं था, लिहाजा हम फ्लाइट्स के लिए जल्द वैकल्पिक तैयारी नहीं कर पाए।’

विस्तारा के CEO ने स्वीकार किया कि कंपनी हालात से बेहतर तरीके से निपट सकती थी। उन्होने कहा, ‘ मुझे लगता है कि प्लानिंग के स्तर पर हम बेहतर कर सकते थे। हम शायद थोड़ा ज्यादा आक्रामक हो गए थे।’ समस्या की जड़ में नया सैलरी स्ट्रक्चर है। विस्तारा का एयर इंडिया के साथ मर्जर होना है, लिहाजा उसने नया कॉन्ट्रैक्ट पेश किया है, जिसका मकसद पायलटों की सैलरी एयर इंडिया के स्टैडर्ड के हिसाब से तय करना है। हालांकि, इस वजह से विस्तारा के कई पायलटों में अंसतोष है।

Source link

Most Popular

To Top