Vedanta share price : दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) से 3918 करोड़ रुपये का लोन हासिल किया है। कंपनी को यह लोन 11 साल के लिए मिला है। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। इस फंड से वेदांता को अपने पावर प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने बताया कि ग्रुप की योजना वित्त वर्ष 2026-27 तक भारत में अपने बिजली कारोबार की ऑपरेटिंग कैपिसिटी को 4.8 गीगावाट तक बढ़ाने की है। कंपनी के शेयर आज 15 अप्रैल को 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 370.55 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
क्या है Vedanta का प्लान?
यह ताजा फाइनेंसिंग एनसीएलटी द्वारा संचालित दिवाला प्रक्रिया में 28 दिसंबर को वेदांता ग्रुप द्वारा मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद हुआ है। मीनाक्षी एनर्जी के पास आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में कोयला आधारित पावर प्लांट है।
वेदांता ने दो पावर प्लांट – आंध्र प्रदेश में एक गीगावाट क्षमता वाली मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ में 1.2 गीगावाट क्षमता वाली एथेना पावर का अधिग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि फाइनेंसिंग से मिली राशि का मुख्य रूप से इन दो प्रमुख पावर प्लांट के लिए उपयोग किया जाएगा।
कैसा रहा है Vedanta के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Vedanta के शेयरों में 37 फीसदी की शानदार तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 61 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 44 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इस स्टॉक ने 490 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है। कंपनी का मार्केट कैप 1,37,740.72 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 384 रुपये और 52-वीक लो 207.85 रुपये है।