उद्योग/व्यापार

Vedanta को अपने प्रोजेक्ट्स से रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद, जानिए डिटेल

Vedanta को अपने प्रोजेक्ट्स से रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की उम्मीद, जानिए डिटेल

Vedanta share price : माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड के पास अपनी ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए 50 से अधिक एक्टिव प्रोजेक्ट्स और विस्तार की योजना तैयार है। वेदांता को उम्मीद है कि इससे उसके इंक्रीमेंटल रेवेन्यू में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसका एनुअल एबिटा में 2.5-तीन अरब डॉलर की वृद्धि होने का अनुमान है। वेदांता के शेयर आज 21 मार्च को 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 273.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इस ग्रोथ इनिशिएटिव को कंपनी ने तीन कैटेगरी ‘डिस्कवरी’ स्टेज, ‘कॉन्सेप्ट’ स्टेज और ‘एग्जीक्यूशन’ स्टेज में बांटा है। इनका दायरा वेदांता के सभी बिजनेस सेगमेंट्स – एल्युमीनियम, जिंक, बेस मेटल, स्टील, तांबा और बिजली में फैला हुआ है।

Vedanta के वाइस चेयरमैन का बयान

वेदांता लिमिटेड के वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने निवेशकों के साथ चर्चा में कहा, ‘‘हम अपने सभी साइट्स पर अतिरिक्त मूल्य बनाने के लिए लगातार विकल्प तलाशते रहते हैं। अभी हमारे पास अपने सभी बिजनेस में एग्जीक्यूशन मोड में कई हाई इंपैक्ट प्रोजेक्ट्स हैं। ये हमारे एबिटा को सालाना 7.5 अरब डॉलर के तय लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेंगी।’’

वेदांता को 31 मार्च को समाप्त होने वाले मौजूदा वित्त वर्ष में 17.5 अरब डॉलर के रेवेन्यू पर पांच अरब डॉलर के ग्रुप एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) की उम्मीद है। अरबपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता के पास धातु और खनिजों के साथ भारतीय और वैश्विक कंपनियों के बीच एक अनूठा पोर्टफोलियो है। इसमें जस्ता, चांदी, सीसा, एल्यूमीनियम, क्रोमियम, तांबा, निकल; तेल और गैस, लौह अयस्क और इस्पात, बिजली (कोल और रिन्यूएबल एनर्जी) शामिल है। कंपनी अब सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले ग्लास के निर्माण में एंट्री कर रही है।

Source link

Most Popular

To Top