राजनीति

Uttar Pradesh : बिजनौर में ट्रक कार पर गिरा, आग लगने से कार चला रहे युवक की मौत

Uttar Pradesh

प्रतिरूप फोटो

ANI

बिजनौर में चावल से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराने के बाद एक कार पर पलट गयी और अचानक कार में आग लग जाने से उसे चला रहे युवक की जिंदा जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि लोग युवक को निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन वह स्टेयरिंग और सीट के बीच फंसा था।

बिजनौर (उत्तर प्रदेश) । बिजनौर जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली इलाके में मंगलवार तड़के चावल से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराने के बाद एक कार पर पलट गयी और अचानक कार में आग लग जाने से उसे चला रहे युवक की जिंदा जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बैराज मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर हो गयी जिससे चावल की बोरियों से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर कार पर पलट गया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने कार चला रहे युवक इमरान (32) को निकालने की कोशिश की मगर वह स्टेयरिंग और सीट के बीच फंसा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान कार में आग लग गयी। पुलिस ने कार में बैठी इमरान की पत्नी तबस्सुम, बहन नजराना और बच्चों रिहान, ईशू तथा अमायरा को तो सकुशल निकाल लिया मगर जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू किया तब तक इमरान की झुलसकर मौत हो गयी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इमरान की बहन नजराना की अभी बिजनौर में शादी हुई थी और परिवार उसे विदा कराकर पानीपत (हरियाणा) ले जा रहा था। पानीपत की हाली कालोनी निवासी इमरान की वहां हैंडलूम फैक्टरी बतायी जा रही है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top