उद्योग/व्यापार

US Strikes On Iraq-Syria: अमेरिका ने इराक-सीरिया पर की स्ट्राइक, 85 ठिकानों पर बमबारी, 6 लड़ाके ढेर, कई घायल

US Strikes On Iraq-Syria: अमेरिका ने इराक-सीरिया पर की स्ट्राइक, 85 ठिकानों पर बमबारी, 6 लड़ाके ढेर, कई घायल

US Strikes On Iraq-Syria: अमेरिका (United States) ने सीरिया और इराक के 85 ठिकानों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं। अमेरिका ने जॉर्डन हमले के जवाब में यह कार्रवाई की है। अमेरिकी के इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि इराक और सीरिया में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (Iran’s Revolutionary Guard -IRGC) और उसके समर्थित मिलिशिया (militias) से जुड़े 85 से अधिक ठिकानों पर जवाबी हवाई हमले (airstrike) किए हैं। अमेरिकी सेना ने खासकर ईरान की कुद्स फोर्स को निशाना बनाया है।

अमेरिका के हवाई हमलों में सीरिया में 6 मिलिशिया लड़ाके मारे गए हैं। इनमें तीन गैर-सीरियाई थे। राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने ईरानी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। यह हमला ड्रोन हमले के जवाबी कार्रवाई में था। जिसमें जॉर्डन में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

अमेरिका ने दी थी चेतावनी

दरअसल, जॉर्डन में हमले के बाद से ही अमेरिका ने इराक और सीरिया से ईरान की कुद्स फोर्स और उसके ठिकाने को जड़ से खत्म करने का मन बना लिया था। अमेरिका ने पहले ही कहा था कि वह सैन्य ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसकी अनुमति दे दी थी। हालांकि अमेरिका ने ईरान के अंदर किसी भी स्थान को निशाना नहीं बनाया है। अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा कि हमलों ने कमांड और नियंत्रण केंद्रों, रॉकेट, मिसाइलों और ड्रोन रखने वाली सुविधाओं के साथ-साथ रसद और गोला-बारूद की आपूर्ति करने वाली जगहों पर निशाना बनाया है। अमेरिकी सेना ने कहा कि हमने 125 हथियारों के साथ 85 ठिकानों को निशाना बनाया है।

Bharat Jodo Yatra Cost: राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी यात्रा पर एक दिन में 50 लाख रुपए होते हैं खर्च, डेढ़ लाख प्रति किमी आता है खर्चा

बाइडेन ने दिया बयान

इराक और सीरिया में अमेरिकी हमलों के बाद जो बाइडेन ने कहा कि अगर आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हमारी प्रतिक्रिया आज शुरू हुई और यह जारी रहेगी। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका मध्य पूर्व या दुनिया में कहीं भी संघर्ष नहीं चाहता है लेकिन जो लोग हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उन्हें यह जान लेना चाहिए कि अगर आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाएंगे तो हम भी इसका जवाब देंगे।

वहीं, सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा कि सीरिया के रेगिस्तानी इलाकों और इराक से लगती सीमा के पास स्थित ठिकानों पर अमेरिकी हमले में कई लोग हताहत और घायल हुए हैं। हालांकि कितने लोग घायल हुए हैं, इस पर कोई आंड़े नहीं बताए हैं।

Source link

Most Popular

To Top