बिहार

Upsc Result :पटना के राहुल श्रीवास्तव टॉप 10 में, राजधानी के यह दो स्कूल भी हो गए गौरवान्वित – Upsc Result: Patna Rahul Srivastava In Top 10, Became Ias Officer, Bihar Son Became Topper, Studied In Patna

Share If you like it

UPSC Result: Patna Rahul Srivastava in top 10, became IAS officer, Bihar son became topper, studied in Patna

टॉपर राहुल श्रीवास्तव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो टॉप 10 में दो बिहारियों का झंडा बुलंद नजर आया। ऑल इंडिया रैंक 2 पर गरिमा लोहिया और रैंक 10 पर राहुल श्रीवास्तव हैं। ‘अमर उजाला’ बिहार ने उन्हें बधाई देते हुए लंबी बातचीत की। इस दौरान राहुल ने बताया कि अभी वह पापा-मम्मी के साथ हैदराबाद में हैं। राहुल पटना के बाशिंदे हैं।

पटना में परिवार, मुजफ्फरपुर से भी रिश्ता

राहुल के पापा बसंत कुमार केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर पद से रिटायर हैं। वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के दामूचक के रहने वाले हैं, लेकिन पूरा परिवार पटना के ही चितकोहरा में रहता है। चितकोहरा में ही ननिहाल है। राहुल ने बताया कि उन्होंने पटना के ही संत करेंस स्कूल से 2009 में 10वीं की परीक्षा पास की और फिर 2011 में डीएवी बोर्ड कॉलोनी से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद एनआईटी त्रिची से इंस्ट्रुमेंटेशन की पढ़ाई की।

बिहार की मिट्टी में मेहनत और जज्बा

राहुल कहते हैं- “बिहार की मिट्टी में मेहनत और जज्बा है। मेहनत करने का जज्बा ही बिहारियों को बाकी से अलग करता है। ऐसा नहीं कि बहुत बड़े स्कूल या किसी बहुत बड़े संस्थान से ही आपका आधार तय होता है। अगर आपका लक्ष्य स्पष्ट हो तो अंत में आप उसे हासिल कर ही लेते हैं। लक्ष्य के प्रति समर्पण सबसे ज्यादा जरूरी है और इसके लिए शुरू से मेहनत करनी होती है।” घर-परिवार की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा- “पढ़ाई का माहौल घर-परिवार से ही मिलता है। अगर आपके अभिभावक आपकी पढ़ाई के लिए शुरुआती आधार तैयार कर दें तो बहुत हद तक आपका लक्ष्य भी आप समय पर तय कर सकेंगे। लक्ष्य समय पर तय हो और उस लक्ष्य को हासिल करने में आपके परिवार वाले साथ रहें तो बात बन ही जाती है।”

 

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: