राजनीति

upsc mains result latest update and toppers success story

Share If you like it

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में हवलदार रामभजन की UPSC में 667 रैंक आई है। अभी वह साउथ-वेस्ट दिल्ली के साइबर थाने में तैनात हैं। वह राजस्थान के बापी गांव के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि सिर्फ उनके परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर है। बता दें कि वह इसी महीने 28 मई को होने वाले यूपीएससी की परीक्षा के लिए अपना आखिरी 9वां अटेंप्ट लेने जा रहे हैं क्योंकि अभी जो उनकी रैंक आई है, उससे लगता है कि उन्हें आईएएस या आईपीएस नहीं मिलने वाला। हालांकि वह इससे भी खुश हैं लेकिन वह अपनी आखिरी कोशिश भी करना चाहते हैं।

UPSC Result: पत्नी पहले से आईएएस, अनुभव अब सफल… 10वीं में 58 फीसदी, संस्कृत संस्थान में मुफ्त कोचिंग कर IAS बने शुभम
34 साल के हवलदार रामभजन ने बताया कि वह 2009 में बतौर सिपाही दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। 2012 में उनकी शादी हुई। उनकी पत्नी का नाम अंजलि है और बच्चों में सुहानी और कृति हैं। परिवार गांव में ही रहता है। वह दिल्ली में अकेले ही रहते हैं। दिल्ली पुलिस में नौकरी करते-करते उनके मन में खयाल आया कि इस सेवा को और आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए यूपीएससी से बेहतर और कोई प्लैटफॉर्म नहीं हो सकता। उन्होंने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी। 2015 से अब तक उन्होंने लगातार 8 अटेंप्ट किए। अब उनके पास आखिरी 9वां अटेंप्ट बचा है। इसे भी वह और अच्छी रैंक लाने की कोशिश के लिए करेंगे। इसका पेपर अभी 28 मई को ही है।

UPSC के नतीजों में छाए आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स, टॉप-10 में बनाई जगह, जानिए कैसे मिली सफलता
पुलिस ड्यूटी करने के दौरान यूपीएससी की तैयारी कैसे की? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि अपनी ड्यूटी के बाद जब भी उन्हें समय मिलता था। वह पढ़ाई करते थे। वह हर दिन 6 से 7 घंटे पढ़ते थे। तैयारी के लिए उन्होंने कंप्यूटर भी सीखा। 2015 में एक बार कोचिंग ली थी। इसके बाद फिर कभी कोचिंग नहीं ली। खुद से पढ़ाई करके ही इस बार यूपीएससी क्लियर किया। अभी तक वह पुलिस की नौकरी से भी खुश हैं और अब यूपीएससी में मिली 667 रैंक से भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी कोशिश में अगर उनकी रैंक और अच्छी हो जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इसलिए, वह अपना लास्ट अटेंप्ट जरूर देंगे। तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट का भी शुक्रिया अदा किया।

UPSC 2022 Second Topper Garima Lohia: टॉपर ने बताया घर पर रहकर पढ़ने की क्या है स्ट्रैटेजी?

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: