उद्योग/व्यापार

UP Loksabha Election: SP ने छह और उम्मीदवारों का किया ऐलान, BSP ने फतेहपुर सीकरी से घोषित किया नाम

UP Loksabha Election: SP ने छह और उम्मीदवारों का किया ऐलान, BSP ने फतेहपुर सीकरी से घोषित किया नाम

UP Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के ‘I.N.D.I.A.’ गुट के सबसे प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (SP) ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के लिए छह सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। संभल और गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में फिर से नए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने भी आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सपा की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, “संभल से जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया गया है। बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार और घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद पार्टी के उम्मीदवार होंगे।”

इसके पहले सपा ने संभल से मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया था, जिनका फरवरी के आखिरी हफ्ते में निधन हो गया। जियाउर्रहमान बर्क शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं और संभल की कुंदरकी सीट से सपा विधायक हैं।

सपा की अब तक छह लिस्ट जारी

सपा ने गौतमबुद्ध नगर में पिछले उम्मीदवार डॉ. महेन्द्र नागर को बदलते हुए उनकी जगह राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके पहले भी सपा ने मिश्रिख क्षेत्र के उम्मीदवार को बदल दिया था।

अब तक कुल छह लिस्ट जारी कर सपा उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 47 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ में सीट बंटवारे पर समझौते के तहत सपा ने एक सीट तृणमूल कांग्रेस को दी है और कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

BSP ने फतेहपुर सीकरी से किसे उतारा?

वहीं बसपा के समन्वयक मुमताज अली और गोरे लाल ने बताया कि पार्टी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से रामनिवास शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निवर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

सपा-कांग्रेस गठबंधन ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी, पहले ही चुनाव में BSP की तरफ से ब्राह्मण प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को हराकर जीत दर्ज की थी।

BSP ने फिर ब्राह्मण चेहरे पर खेला दांव

इसके बाद 2014 में BSP की ओर से सीमा उपाध्याय ने दोबारा चुनाव लड़ा, लेकिन BJP प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने उन्हें हरा दिया। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BSP ने फिर ब्राहृमण प्रत्याशी गुडडू पंडित को मैदान में उतारा, लेकिन उस समय BSP चौथे नंबर पर रही।

BSP ने फिर ब्राह्मण प्रत्याशी पर दाव खेला है और पंडित रामनिवास शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। शर्मा फतेहपुर सीकरी से खंड प्रमुख रह चुके हैं।

उन्होंने 1993 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 2002 में इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था।

Lok Sabha Elections: मिशन साउथ से NDA करेगी 400 पार! तमिलनाडु में BJP-JDS के बीच सीट शेयरिंग फाइनल

Source link

Most Popular

To Top