UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले छात्रों को खुशखबरी सामने आई है। बोर्ड आज (20 अप्रैल) हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजे दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें। रिजल्ट घोषित होने के बाद फौरन वेबसाइट में चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा में 55,25,308 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिनमें से 29,47,311 विद्यार्थियों ने दसवीं क्लास की परीक्षा दी थी। वहीं 25,77,997 छाओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं, जो कि 9 मार्च को खत्म हो गईं थी। इसके लिए राज्य में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट फोन से करें चेक
यूपी बोर्ड का रिजल्ट अपने मोबाइल में भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको upresults.nic.in वेबसाइट ओपन करना होगा। फिर फिर हाई स्कूल या इंटर रिजल्ट के पेज पर जाएं। अपना रोल नंबर, स्कूल कोड दर्ज करें। पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
10वीं और 12वीं के नतीजे डिजिलॉकर ऐप पर भी चेक करें
यूपी बोर्ड के नतीजे आप डिजिलॉकर ऐप पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन पर डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसमें आधार नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करें। फिर जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें। अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें। फिर आपकी पूरी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस बार जल्दी आ रहे हैं नतीजे
बोर्ड की तरफ से कॉपी जांचने का काम 16 मार्च से 30 मार्च तक खत्म कर लिया गया था। इसके बाद रिजल्ट तैयार कराया गया। पिछले 5 साल में इस बार पहली बार है, जब यूपी बोर्ड के नतीजे जल्दी घोषित हो रहे हैं। पिछले साल बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं ने नतीजे घोषित कर दिए थे।