विश्व

UNRWA समीक्षा पैनल ने यूएन महासचिव को सौंपी अपनी अन्तरिम रिपोर्ट

UNRWA समीक्षा पैनल ने यूएन महासचिव को सौंपी अपनी अन्तरिम रिपोर्ट

पिछले साल 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले में यूएन एजेंसी के कुछ कर्मचारियों के संलिप्त होने के गम्भीर आरोप सामने आए थे, जिसके बाद ये समीक्षा हुई है.

यूएन आन्तरिक निरीक्षण सेवा कार्यालय (OIOS) द्वारा, इसराइल पर हमलों में UNRWA कर्मचारियों के कथित रूप से शामिल होने की जाँच की जा रही है. 

स्वतंत्र समीक्षा पैनल ने अपनी अन्तरिम रिपोर्ट व अनुशन्साओं को मंगलवार को महासचिव को प्रस्तुत किया. 

यूएन प्रमुख के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अन्तरिम रिपोर्ट बताती है कि UNRWA में ऐसी कई प्रक्रियाएँ व व्यवस्थाएँ मौजूद हैं, जिनसे तटस्थता के मानवतावादी सिद्धान्तों को सुनिश्चित किया गया है.

साथ ही, स्वतंत्र पैनल ने ऐसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, जिन्हें अभी सम्बोधित किया जाना बाक़ी है.

समीक्षा समूह द्वारा अब ठोस व वास्तविक अनुशन्साएँ तैयार की जाएंगी ताकि यूएन एजेंसी को मज़बूती देने और उसमें बेहतरी लाने के लिए क़दम उठाए जा सकें.

यूएन महासचिव को आधिकारिक रूप से यह अन्तरिम रिपोर्ट बुधवार को सौंपी जाएगी, और इसका अन्तिम संस्करण 20 अप्रैल को तैयार होगा, जिसे सार्वजनिक किए जाने की योजना है.

महासचिव गुटेरेश ने UNRWA के महाआयुक्त फ़िलिपे लज़ारिनी के साथ विचार-विमर्श के बाद इस पैनल की नियुक्ति फ़रवरी में की थी.

फ़्राँस की पूर्व विदेश मंत्री कैथरीन कोलोन्ना इसका नेतृत्व कर रही हैं, और उनके साथ स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क के तीन संगठन कार्य में जुटे हैं.

Source link

Most Popular

To Top