विश्व

UNGA79: पश्चिमी देशों को संसाधनों की लूट, हस्तक्षेप पर विराम लगाना होगा – सीरियाई विदेश मंत्री

UNGA79: पश्चिमी देशों को संसाधनों की लूट, हस्तक्षेप पर विराम लगाना होगा – सीरियाई विदेश मंत्री

कुछ देश, सर्वजन के लिए टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के बजाय, संसाधनों की लूट कर रहे हैं और एकतरफ़ा ढंग से ऐसी पाबन्दियाँ थोप रहे हैं जिससे बदहाली को बढ़ावा मिले.  

विदेश मंत्री सब्बाग़ ने बताया कि पिछले एक दशक से पीड़ा से गुज़र रहे सीरिया में आतंकवाद, आर्थिक नाकेबन्दी और मीडिया द्वारा भड़काए जाने के कारण हालात ख़राब हैं.

उन्होंने कहा कि सीरिया ने आतंकवाद के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखते हुए अपने देश की जनता का ध्यान रखा. विदेश मंत्री सब्बाग़ के अनुसार, वर्ष 1967 के बाद से अब तक, अरब क्षेत्रों पर इसराइली क़ब्ज़ा जारी है और सुरक्षा परिषद इसका अन्त करने में विफल रही है.

इनमें सीरियाई गोलान इलाक़ा भी हैं, जहाँ, सामूहिक रूप से पश्चिमी जगत की ‘असली मंशा उजागर हो गई है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका ने सुरक्षा परिषद को अपना दायित्व निभाने से रोका है, और सीरियाई गोलन को इसराइली क़ब्ज़े से छुड़ाने का संकल्प व्यक्त किया

बासम सब्बाग़ ने फ़लस्तीनी लोगों के विरुद्ध इसराइली आक्रामकता और फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) को ख़त्म करने की कोशिशों की निन्दा की.

उन्होंने कहा कि इसराइल द्वारा जिन युद्ध अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है, हम उनके लिए जवाबदेही तय करने की आवश्यकता पर बल देते हैं.

सीरिया व लेबनान पर हमलों की पृष्ठभूमि में, विदेश मंत्री ने आगाह किया कि इसराइल द्वारा बेरोकटोक, बिना किसी पाबन्दी के आक्रामकता दर्शाए जाने के ऐसे नतीजे हो सकते हैं, जिनका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

बासम सब्बाग़ ने आरोप लगाया कि चन्द पश्चिमी देश सीरिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं, विशेष रूप से अमेरिका की अवैध सैन्य मौजूदगी है और अलगाववादी गुटों को समर्थन दिया जा रहा है.

इसके अलावा, सीरिया के प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है. उन्होंने तत्काल, बिना किसी शर्त के, एकतरफ़ा ढंग से थोपी गई पाबन्दियों को हटाने की मांग की, जोकि “सीरियाई लोगों के लिए सामूहिक दंड के समान है और आर्थिक आतंकवाद का एक रूप है.”

बासम सब्बाग़ ने बताया कि सीरिया में पुनर्निर्माण प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है, आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई जारी है और राष्ट्रीय मेलमिलाप की कोशिशें भी की जा रही है.

देश से बाहर शरण लेने वाले सीरियाई नागरिकों को वापिस बुलाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है और सम्वाद, कूटनीति व अन्तरराष्ट्रीय सहयोग के मार्ग पर बढ़ते हुए, राजनैतिक पहल पर काम हो रहा है.

विदेश मंत्री सब्बाग़ ने कहा कि सीरिया अपने घावों पर मरहम लगाने में जुटा है और इन प्रयासों में सफलता के लिए यह ज़रूरी है कि पश्चिमी देश, मानवतावादी कार्य का राजनीतिकरण और उसे राजनैतिक शर्तों से जोड़ना बन्द करें.

उन्होंने मध्य पूर्व क्षेत्र को सामूहिक विध्वंस के हथियारों से मुक्त करने की अपील करते हुए कहा कि इसराइल में परमाणु जखीरे का निरस्त्रीकरण किया जाना होगा. 

Source link

Most Popular

To Top