उद्योग/व्यापार

UCO Bank Q4 Result: नेट प्रॉफिट में आई गिरावट, डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक ने दिया 90% से ज्यादा का रिटर्न

पब्लिक सेक्टर के बैंक यूको बैंक ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका एकल आधार पर नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत घटकर 525.77 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही के दौरान यूको बैंक की कुल आय 17.44 प्रतिशत बढ़कर 6,984.61 करोड़ रुपये हो गई।

इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार हुआ और ग्रॉस NPA एक साल पहले के 4.78 प्रतिशत की तुलना में घटकर 3.46 प्रतिशत रह गया। बैंक के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में 10 रुपये अंकित मूल्य के 400 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

नए इक्विटी शेयर

बैंक ने कहा कि नए इक्विटी शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 400 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने के लिए क्यूआईपी (पात्र संस्थागत नियोजन), एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश) जैसे विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा। ये शेयर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कई किस्तों में जारी किए जा सकते हैं।

इसके साथ ही बैंक की ओर से डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। बैंक अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देगा। बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 0.28 रुपये का डिविडेंड घोषित किया।

शेयर की कीमत

29 अप्रैल 2024 को यूको बैंक 1.6 रुपये (2.81%) की तेजी के साथ 58.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही पिछले एक महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 6 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। वहीं 6 महीने में स्टॉक ने 58% से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। वहीं एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 90% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top