उद्योग/व्यापार

Trent Q4 results: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 1484% का जोरदार उछाल, ₹3.20 के डिविडेंड का ऐलान

Trent Q4 results: टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 522 प्रतिशत के उछाल के साथ 654.28 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2023 तिमाही में यह 105.13 करोड़ रुपये था। कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में 1484 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 712.09 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 44.95 करोड़ रुपये था।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मार्च 2024 तिमाही में ट्रेंट का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 3381 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में यह रेवेन्यू 2209 करोड़ रुपये था। कंपनी के स्टैंडअलोन रेवेन्यू में अब ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, इनरवियर और फुटवियर समेत उभरती कैटेगरीज का 20 प्रतिशत से ज्यादा योगदान है। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 3506 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में यह 2336 करोड़ रुपये था।

FY24 में कितना मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष 2024 में ट्रेंट का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1,435.82 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 554.57 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1,477.46 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 393.63 करोड़ रुपये था। बयान में कहा गया कि 31 मार्च 2024 तक ट्रेंट के स्टोर पोटफोलियो में 232 वेस्टसाइड, 545 जूडियो और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के तहत 34 स्टोर थे। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही के दौरान 25 नए शहरों समेत 65 शहरों में 12 वेस्टसाइड और 86 जूडियो स्टोर खोले।

₹3.20 प्रति शेयर का डिविडेंड मंजूर

ट्रेंट लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 3.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस पर कंपनी की 72वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। अगर यह डिविडेंड उस बैठक में मंजूर हो जाता है तो इसका भुगतान 14 जून को या उसके बाद किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 मई 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

Source link

Most Popular

To Top