उद्योग/व्यापार

Transrail Lighting लेकर आ रही IPO, SEBI को ड्राफ्ट किया जमा

Transrail Lighting लेकर आ रही IPO, SEBI को ड्राफ्ट किया जमा

भारत की दिग्गज EPC (Engineering, Procurement, and Construction) कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने आईपीओ लाने का मन बनाया है इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डॉक्युमेंट जमा किए हैं। पिछले सप्ताह दायर किए गए DRHP (Draft Red Herring Prospectus) के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 450 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करना चाहती है। इसके अलावा कंपनी की प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री ओएफस के जरिए किए जाने का प्लान है।

मुंबई स्थित ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में वर्तमान में प्रमोटर्स की 86 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। कंपनी 50 करोड़ रुपये के प्री—आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो आईपीओ में रखे जाने वाले नए शेयरों की संख्या कम हो जाएगी।

कैसे होगा IPO के पैसों का इस्तेमाल

आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाली आय में से 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बढ़ती वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए किया जाएगा। 90.90 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत खर्चों को सपोर्ट करने के लिए और बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईपीओ आने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। आईपीओ के लिए Inga Ventures Private Limited, Axis Capital Limited, HDFC Bank Limited और IDBI Capital Markets & Securities Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited है।

Transrail Lighting की 58 से ज्यादा देशों में मौजूदगी

Transrail Lighting का फोकस मुख्य रूप से पावर ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस पर और लैटिस स्ट्रक्चर, कंडक्टर्स, मोनोपोल्स के लिए इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज पर है। कंपनी की 58 से ज्यादा देशों में मौजूदगी है। कंपनी पिछले 4 दशकों से दुनिया भर में टर्नकी बेसिस पर कॉम्प्रिहैन्सिव सॉल्यूशंस उपलब्ध करा रही है। कंपनी रेलवे और सिविल कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट भी लेती है।

Source link

Most Popular

To Top