Trade setup : 25 जनवरी खत्म हुए एक और हफ्ते में बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर लोअर हाईज और लोअर लो के गठन और वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिस कैंडलस्टिक पैटर्न के गठन के साथ पिछले 12 लगातार हफ्तों में पहली बार निगेटिव हायर हाई फॉर्मेशन को देखते हुए बाजार की भावनाएं मंदड़ियों के पक्ष में दिख रही हैं। 25 जनवरी को, बीएसई सेंसेक्स 360 अंक गिरकर 70,701 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 101 अंक गिरकर 21,353 पर बंद हुआ था। सप्ताहिक आधार पर इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई थी।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में 21,100 के स्तर पर स्थित निचले स्तर पर निफ्टी के लिए सपोर्ट की उम्मीद है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर अगला सपोर्ट होगा। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 21,400 पर तत्काल रजिस्टेंस है, इसके बाद 21,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि निफ्टी के लिए 21,400 अंक पर तत्काल रजिस्टेंस दिख हैं। वहीं, नीचे की तरफ 21,000-21,100 पर तत्काल सपोर्ट है। इस सपोर्ट के कायम नहीं रह पाने पर इसमें 20,900-20,500 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि ट्रेंड में कोई भी बदलाव तभी होगा जब निफ्टी 21,500 अंक को पार कर जाएगा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है बाजार का झुकाव मंड़ियों के पर में रह सकता है क्योंकि निफ्टी 21,500 अंक को पार करने के लिए संघर्ष कर रहा है। जहां कॉल राइटर्स के पास पर्याप्त पोजीशन है। हालांकि अगर निफ्टी 21,500 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो शॉर्ट टर्म में इसमें 21,700/22,000 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,372 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,484 और 21,565 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,272 फिर 21,222 और 21,141 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 44,931 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 45,250 और 45,521 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 44,540, फिर 44,372 और 44,101 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 21,300 की स्ट्राइक पर 1.49 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.17 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
21,300 की स्ट्राइक पर 91.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 15.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई रोलओवर
ऐसे 10 स्टॉक्स जिनमें एक्सपायरी के दिन सबसे ज्यादा रोलओवर देखने को मिला उनमें एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस, ग्लेनमार्क फार्मा, जेके सीमेंट और मणप्पुरम फाइनेंस शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक में लगभग 98 प्रतिशत रोलओवर देखने को मिला है।
12 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 12 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें National Aluminium Company, ACC, ICICI Bank, IndusInd Bank और SAILके नाम शामिल हैं।
109 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 109 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ONGC, Alkem Laboratories, United Breweries, Bharti Airtel और Britannia Industries के नाम शामिल हैं।
12 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 12 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Axis Bank, HDFC Bank, InterGlobe Aviation, State Bank of India और AU Small Finance Bank के नाम शामिल हैं।
53 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 53 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindalco Industries, Hero MotoCorp, Muthoot Finance, Oracle Financial Services Software और Ramco Cements के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 25 जनवरी को बढ़कर 1.04 हो गया जो पिछले सत्र में 0.92 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।