Trade setup: अप्रैल सीरीज के पहले दिन बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। रिकॉर्ड हाई पर इस तरह के पैटर्न के गठन को देखते हुए लगता है बाजार में कुछ मुनाफावसूली या मौजूदा स्तर पर कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। अब निफ्टी के लिए 22,300-22,200 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। लेकिन तेजी जारी रहने की स्थिति में, 22,500-22,600 के जोन में रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।
1 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्सों में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 363 अंक बढ़कर 74,015 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 135 अंक बढ़कर 22,462 पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी ने कहा, “नई ऊंचाई पर/तेज बढ़त के बाद इस तरह का डोजी फॉर्मेशन ऊपरी स्तर से कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट की संभावना का संकेत देता है।” उन्होंने सलाह दी कि कोई भी कंसोलीडेशन या गिरावट खरीदारी का अवसर हो सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,471 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,536 और 22,575 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,434 फिर 22,410 और 22,371 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,603 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,702 और 47,806 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,428 फिर 47,364 और 47,259 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 73.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 30.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
22,300 की स्ट्राइक पर 55.37 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 23,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Dr Lal PathLabs, Tata Consumer Products, Bharti Airtel, SBI Life Insurance Company और Dalmia Bharat जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।
90 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 90 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Hindustan Copper, SRF, ICICI Prudential Life Insurance Company, Voltas और MRF के नाम शामिल हैं।
4 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 4 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Maruti Suzuki India, ITC, Godrej Consumer Products और Hero MotoCorp के नाम शामिल हैं।
26 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Coforge, LTIMindtree, Tata Consumer Products, Trent और Hindustan Petroleum Corporation के नाम शामिल हैं।
66 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 66 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Adani Enterprises, Adani Ports, MCX India, Tata Steel और Ambuja Cements के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 1 अप्रैल को गिरकर 1.07 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.18 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।