Top Picks: बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। एक्सपायरी के दिन निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 21650 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिल रहा है। मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। इस बीच ऑटो शेयरों में अच्छी रफ्तार देखने को मिली। निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 1% ऊपर नजर आ रहा है। हीरो मोटो 3% से ज्यादा चढ़ा है। बजाज ऑटो में भी तेजी देखने को मिल रहा है। सरकारी कंपनियों में भी अच्छी खरीदारी रही। इस बीच नतीजों से पहले इंफोसिस 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है। TCS पर भी दबाव देखने को मिला। आज बाजार बंद होने के बाद दोनों कंपनियों के नतीजे आएंगे । मैनेजमेंट कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते हैं एक नजर।
प्रकाश गाबा की पसंद
Adani Enterprises– प्रकाश गाबा ने Adani Enterprisesमें खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3200 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 3070 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
मानस जयसवाल के पसंदीदा शेयर
Crompton Greaves– मानस जयसवाल ने Crompton Greaves में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 330 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 319 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
अमित सेठ की पसंद
L&T Tech Services-राजेश सातपुते ने L&T Tech Services में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 5275 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
शरद अवस्थी की पसंद
Navin Fluorine– शरद अवस्थी ने Navin Fluorine में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।
राजेश सातपुते की पसंद
Cipla– राजेश सातपुते ने Cipla में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1370/1380 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 1310 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
आशीष बहेती के पसंदीदा शेयर
ICICI Bank- आशीष बहेती ने ICICI Bank में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1020/1025 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 975 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।