उद्योग/व्यापार

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- लगातार तीसरे दिन ब्रेंट 79 डॉलर के पार निकलता हुआ दिखा। कल ब्रेंट का भाव 79.47 डॉलर तक पहुंचा था। ब्रेंट एक हफ्ते में करीब 3% चढ़ा। WTI में भी भी 74 डॉलर के ऊपर कारोबार नजर आया। इस साल US में उत्पादन गिरने का अनुमान जताया गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA CONSUMER PRODUCTS और PENINSULA LAND सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) TATA CONSUMER PRODUCTS (Green)

Q3 में कंपनी ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये। Q3 में कंपनी की आय 3474 करोड़ रुपये से बढ़कर 3804 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 364 करोड़ रुपये से गिरकर 301 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी का EBITDA 454 करोड़ रुपये से बढ़कर 572 करोड़ रुपये रहा

Q3 में कंपनी की आय 4322 करोड़ रुपये से बढ़कर 5197 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 153 करोड़ रुपये से बढ़कर 613 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी का EBITDA 95% बढ़कर 1038 करोड़ रुपये रहा

Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 455 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 2181 करोड़ रुपये से बढ़कर 2354 करोड़ रुपये रही

Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 279 करोड़ रुपये से बढ़कर 497 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 6,423 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,595 करोड़ रुपये रही

5) MANGALORE CHEMICALS (Green)

कंपनी का पारादीप फॉस्फेट के साथ मर्जर होगा MCFL के 100 शेयर पर PP के 187 शेयर मिलेंगे। मर्जर बाद MCFL की उत्पादन क्षमता बढ़कर 3.6 MMTPA होगी। मर्जर एंटिटी देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी बनेगी

गुजरात ऊर्जा विकास निगम से 1100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 200 मेगा वॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला

7) MAX LIFE INSURANCE (Green)

जनवरी में कंपनी का प्रीमियम सालाना 51% बढ़ा। कुल APE 53% बढ़ा

8) HDFC LIFE INSURANCE (Red)

जनवरी में कंपनी का प्रीमियम सालाना 2% बढ़ा। कुल APE 10% बढ़ा

Q3 में कंपनी की आय 2673 करोड़ रुपये से गिरकर 2088 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 326 करोड़ रुपये से गिरकर 97 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी का EBITDA 439 करोड़ रुपये से गिरकर 84 करोड़ रुपये रहा

Q3 में कंपनी की आय 1734 करोड़ रुपये से बढ़कर 1782 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 333 करोड़ रुपये से गिरकर 234 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी का EBITDA से 32% गिरकर 448 करोड़ रुपये रहा

Trade setup for today : निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

नीरज वाजपेयी की टीम

1-MANAPPURAM FINANCE (Green)

Q3 में कंपनी की आय 1734 करोड़ रुपये से बढ़कर 2326 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 561 करोड़ रुपये से बढ़कर 393 करोड़ रुपये रहा

Q3 में कंपनी की आय 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 141 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा

Q3 में कंपनी की आय 384 करोड़ रुपये से बढ़कर 496 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा

Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में कंपनी का मुनाफा 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा

Q3 में कंपनी की आय 326 करोड़ रुपये से बढ़कर 340 करोड़ रुपये रही। Q3 में कंपनी का मुनाफा 19 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा

अपडेट जारी—–

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Most Popular

To Top