Top 20 Stocks Today- क्रूड भी बाजार में जोश भर सकता है। क्रूड के दाम 79 डॉलर के नीचे फिसले। इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम की खबरों ने दबाव बनाया। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट, एविएशन और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TVS MOTOR और PAYTM सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यतिन मोता की टीम
जनवरी में कंपनी की कुल गाड़ियों की बिक्री अनुमान से कम रही। जनवरी में कुल गाड़ियों की बिक्री 3.40 लाख यूनिट्स रही। जनवरी में 3.46 लाख गाड़ियों की बिक्री का अनुमान था
जनवरी में कंपनी की कुल गाड़ियों की बिक्री अनुमान से कम रही। जनवरी में कुल गाड़ियों की बिक्री 4.34 लाख यूनिट्स रही। जनवरी में 4.50 लाख गाड़ियों की बिक्री का अनुमान था
Q3 में कंपनी का मुनाफा 26.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 37 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 458 करोड़ रुपये से बढ़कर 557 करोड़ रुपये रही
4) SJS ENTERPRISES (Green)
Q3 में कंपनी का मुनाफा 16 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंपनी की आय 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 160 करोड़ रुपये रही
5) SHIPPING CORPORATION OF INDIA (Green)
कंपनी को कुल 188 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
नीरज वाजपेयी की टीम
शेयर में जारी गिरावट आज भी कायम रह सकती है। RBI के फैसले के बाद कल कंपनी का शेयर 20% गिरा
Q3 में मुनाफा 30% गिरकर 58 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 0.4% बढ़कर 903 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 11% गिरकर 182 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन 22.9% से गिरकर 20.2% रही
Q3 में मुनाफा 18% बढ़कर 477 करोड़ रुपये रहा। आय 16% बढ़कर 1,964 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 23% बढ़कर 732 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन बढ़कर 37.3% रही
Q3 में मुनाफा 26% बढ़कर 311 करोड़ रुपये रहा। आय 9% बढ़कर 1437 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 24% बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन बढ़कर 27% रही
बैंक का NIM 6 सालों में सबसे कम होकर 3.5% रही। मुनाफा घटकर 253 करोड़ रुपये रहा जबकि आय घटकर 515.9 करोड़ रुपये रही
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)