The Indrani Mukerjea Story Buried Truth Release Delayed: इंद्राणी मुखर्जी के हाई प्रोफाइल केस को नेटफ्लिक्स डॉक्यू सीरीज के फॉर्म में रिलीज करने वाला था। इसके ट्रेलर को दर्शकों का पूरा प्यार मिला। इससे पहले की Netflix पर दर्शक इसे देख पाते, बॉम्बे हाई कोर्ट ने डॉक्यू सीरीज की रिलीज पर रोक लगा दी। CBI के लिए पहले इस केस पर आधारित सीरीज की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। Bar एंड Bench के मुताबिक, सीबीआई इस सुझाव के लिए राजी हो गई। आवेदन पर सुनवाई 29 फरवरी को होने जा रही है। नेटफ्लिक्स ने भी ऐसे में सुनवाई की तारीख तक सीरीज का प्रसारण न करने का फैसला लिया है।
इसके अलावा कल होने वाली द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी है। उच्च न्यायालय ने नेटफ्लिक्स को अदालत, सीबीआई अधिकारियों और वकीलों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति मंजूश देशपांडे के सामने हुई। उच्च न्यायालय में 29 फरवरी को एक और सुनवाई होने वाली है। सीबीआई के मुताबिक डॉक्यू सीरीज केस की सुनवाई पर असर डाल सकती है।
सीरीज का ट्रेलर फरवरी में रिलीज किया गया था। ट्रेलर देश के कुछ काफी गंभीर केसों में से एक पर आधारित है। इस डॉक्यू सीरीज में इंद्राणी समेत सभी पक्षों का इंटरव्यू लिया गया है। डॉक्यू-सीरीज में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों, पत्रकारों और कानूनी पेशेवरों के बाइट्स शामिल हैं। उनसे यहां तक पूछा जाता है कि क्या उन्होंने सचमुच अपनी बेटी को मार डाला? जिस पर वह जवाब देती है, “क्या बेवकूफी भरा सवाल है।”
मई 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के हाई-प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी थी। इंद्राणी पर अपनी बेची शीना बोरा की हत्या करने का आरोप है। हालांकि अभी तक उनका जुर्म अदालत में साबित नहीं हो पाया है।