उद्योग/व्यापार

Tata Motors Q3 results: कंपनी का मुनाफा डबल से भी ज्यादा बढ़कर 7,025 करोड़ रुपये रहा

Tata Motors Q3 results: कंपनी का मुनाफा डबल से भी ज्यादा बढ़कर 7,025 करोड़ रुपये रहा

दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुनाफे में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7,025 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,957.71 करोड़ रुपये था।  भारत में पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों की जबरदस्त मांग के कारण कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2 फरवरी को कंपनी का शेयर तकरीबन फ्लैट 878.75 रुपये पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 24.9 पर्सेंट बढ़कर 1,10,577 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 88,489 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा अनुमानों से बेहतर रहा है।

सात ब्रोकरेज फर्मों के एक्सपर्ट्स ने दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 54 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,547 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, रेवेन्यू 22 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,08,169 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई गई थी।

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) सालाना 42.5 पर्सेंट बढ़कर 15,418 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 1.71 पर्सेंट बढ़कर 13.94 पर्सेंट हो गया। इस दौरान डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में टाटा मोटर्स की कुल व्हीकल सेल्स 2,34,981 यूनिट रही।

टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पी. बी. बालाजी ने बताया, ‘हमने बिजनेस की अलग-अलग रणनीतियों को बेहतर ढंग से लागू किया और संबंधित तिमाही में हमारे नतीजे मजबूत रहे। आने वाली तिमाहियों में भी हमारी बेहतर परफॉर्मेंस जारी रहेगी।’

Source link

Most Popular

To Top