Tata Motors की ओर से कंपनी को डीमर्जर करने का ऐलान किया गया है। इससे कंपनी दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बदल जाएगी। वहीं टाटा मोटर्स की ओर से पिछले एक साल में अपने निवेशकों को भी शानदार रिटर्न दिया गया है और शेयर करीब 125% तक चढ़ गया है। इस बीच Mutual Funds ने टाटा मोटर्स की हालिया तेजी का फायदा उठाया और जनवरी में करीब 1441 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। उन्होंने दिसंबर में अपनी सामूहिक हिस्सेदारी 34.58 करोड़ शेयरों से घटाकर 32.80 करोड़ शेयर कर दी और लगभग 1.78 करोड़ शेयर बेचे।
म्यूचुअल फंड्स ने बेचे स्टॉक
इस वित्तीय वर्ष में अब तक टाटा मोटर्स का स्टॉक डबल से भी ज्यादा बढ़ गया है। स्टॉक के प्रति धारणा तब और मजबूत हुई जब ऑटोमेकर ने दिसंबर तिमाही के लिए शानदार इनकम दर्ज की, जिसमें रेवेन्यू 25 प्रतिशत और नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 137 प्रतिशत की वृद्धि हुई। SBI Mutual Fund ने जनवरी में टाटा मोटर्स के शेयरों की बिक्री का नेतृत्व किया, जिसमें 476 करोड़ रुपये के 58 लाख से अधिक शेयर बेचे गए। एक्सिस और बंधन म्यूचुअल फंड ने क्रमश: 225 करोड़ रुपये और 132 करोड़ रुपये के 28 लाख से अधिक शेयर और 16 लाख शेयर बेचे।
इन्होंने भी की बिकवाली
अतिरिक्त शुद्ध विक्रेताओं में एडलवाइस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, डीएसपी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ और कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड शामिल हैं, प्रत्येक ने 100 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर की बिक्री की। मिराए एसेट्स एमएफ ने जनवरी में अपने टाटा मोटर्स के शेयरों में लगभग 84 करोड़ रुपये की वृद्धि की, एचएसबीसी एमएफ और फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने भी इसी का अनुसरण करते हुए अपने पोर्टफोलियो में क्रमशः लगभग 65 करोड़ रुपये और 60 करोड़ रुपये जोड़े।
इतने बचे हैं शेयर
बिक्री के बाद भी टाटा मोटर्स में 7.96 करोड़ से अधिक शेयरों के साथ एसबीआई म्यूचुअल फंड सबसे आगे है, जिसकी कीमत 7034.44 करोड़ रुपये है, इसके बाद एक्सिस और यूटीआई म्यूचुअल फंड हैं, जिनके पास 3.91 करोड़ और 88.54 लाख से अधिक शेयर हैं, जिनकी कीमत 3452 करोड़ रुपये और 3058 करोड़ रुपये है।
इनकी इतनी है हिस्सेदारी
इसके अलावा एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ और डीएसपी म्यूचुअल फंड शामिल हैं, जिनकी हिस्सेदारी क्रमश: लगभग 2782 करोड़ रुपये, 1916 करोड़ रुपये, 1830 करोड़ रुपये और 1118 करोड़ रुपये है। एक साल में स्टॉक ने 125% का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल के शुरुआती दो महीने में शेयर 25% बढ़ा है। इसके साथ ही 6 महीने में शेयर 61% बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।