Tata Consumer Products Share Price : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। हालांकि, आज 24 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 1109.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.05 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,269.60 रुपये और 52-वीक लो 724.25 रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म हैं बुलिश, कितना है टारगेट?
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 24 अप्रैल 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1360 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी की तेजी की उम्मीद जताई गई है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “TCPL का Q4FY24 हमारे अनुमान के मुताबिक रहा। हमारा मानना है कि FY25-26 में ग्रोथ बिजनेस के बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया के अधिग्रहण के बाद ग्रोथ बिजनेस की प्रमुखता भारत की ब्रांडेड सेल्स का ~30% है। स्टारबक्स की वित्त वर्ष 2028 में 1000 आउटलेट (वर्तमान में 421) तक पहुंचने की योजना है। हमारा मानना है कि TCPL के पास इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी इनग्रेडिएंट्स (रिसोर्स, बैंडविड्थ, इनोवेशन पाइपलाइन) हैं।”
कैसे रहे Tata Consumer Products के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 217 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 269 करोड़ रुपये था। 31 मार्च को समाप्त तीन महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 8.5 फीसदी बढ़कर 3,927 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है।
कैसा रहा है Tata Consumer Products के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। इस साल अब तक यह स्टॉक महज 3 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 25 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में इसमें 51 फीसदी का उछाल देखा गया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 315 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।