खेल

T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी का ऐलान, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मिलेंगे इतने करोड़

T20 World Cup 2024 Prize Money- India TV Hindi

Image Source : GETTY
T20 World Cup 2024 की प्राइज मनी का ऐलान

T20 World Cup 2024 Prize Money: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खेल रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब इतनी टीमें एक साथ भाग ले रही है। इन टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। इसी बीच आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को ऐतिहासिक प्राइज मनी मिलेगी। 

आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान

इस बार आईसीसी कुल 11.25 मिलियन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर बाटेगी। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रखी थी। लेकिन इस बार आईसीसी ने इसी डबल कर दिया है। इस बार विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (USD) दिए जाएंगे। जो भारतीय रुपये में करीब 20 करोड़ रुपये है। वहीं, उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। जो भारतीय रुपये में करीब 10.50 करोड़ रुपये है। ता दें, 2022 में खिताब जीतने वाली इंग्लैंड को करीब 13 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप रहने वाली पाकिस्तान को 6.44 करोड़ रुपये दिए गए थे।

ये टीमें भी होंगी मालामाल

इस बार सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को भी बड़ी प्राइज मनी मिलेगी। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.55-6.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 में खत्म करने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दूसरी ओर ग्रुप स्टेज में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सभी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सुपर-8 तक हर मैच को जीतने पर टीम को 25.9 लाख रुपये मिलेंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी

  1. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता को 20.36 करोड़ रुपये
  2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उपविजेता 10.64 करोड़ रुपये
  3. सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.55 करोड़ रुपये 
  4. सुपर 8 से बाहर होने वाली टीमों को 3.18 करोड़ रुपये
  5. हर ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये
  6. बाकी टीमों को 1.87 करोड़ रुपये 
  7. सुपर 8 तक हर मैच को जीतने पर 25.9 लाख रुपये 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup के बीच बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी का सामान हुआ चोरी, दो की फ्लाइट भी हुई डिले

T20 वर्ल्ड कप के बीच हो गई बड़ी डील, अमेरिका की क्रिकेट लीग में खेलेगा ये वर्ल्ड चैंपियन टीम का कप्तान

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top