खेल

T20 वर्ल्ड कप 2024 में इन मैदानों पर मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानिए हर ग्राउंड का रिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप 2024 में इन मैदानों पर मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानिए हर ग्राउंड का रिकॉर्ड

Indian Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Team

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार अंदाज में आगाज हो चुका है। भारतीय टीम ने अभी तक वॉर्म अप मैच खेला है और उसका पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा। वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड की टीमें मौजूद हैं। भारतीय टीम को इन टीमों के खिलाफ न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा के मैदान पर मैच खेलने हैं। आइए जानते हैं, इन मैदानों का रिकॉर्ड कैसा है। 

न्यूयॉर्क में भारतीय टीम खेलेगी तीन मैच

न्यूयॉर्क में मौजूद नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को हाल ही बनाया गया है। यह पूरी तरह से मॉड्यूलर स्टेडियम है। जिसके स्टैंड स्टील और एल्यूमीनियम से बने हैं। नासाउ की पिच को एडिलेड में तैयार किया। फिर इसे ऑस्ट्रेलिया से न्यूयॉर्क लाया गया है। न्यूयॉर्क के मैदान पर अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह मैदान 8 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेगा। जिसमें भारतीय टीम के तीन मैच शामिल हैं। भारतीय टीम को न्यूयॉर्क में 5 जून को आयरलैंड से, 9 जून को पाकिस्तान से और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ मैच खेलना है। 

फ्लोरिडा में कनाडा से खेलेगी टीम इंडिया

फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में अभी तक 25 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें 6 वनडे और 16 T20I मैच हुए हैं। वहीं यहां पर 3 WT20I मैच भी हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में 2024 में इस मैदान पर चार मैच होंगे। जिसमें टीम इंडिया का भी एक मैच शामिल है। इस मैदान पर भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। 

भारत ने एक बार जीता है खिताब

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीता था। लेकिन उसके बाद से ही भारतीय टीम ये ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछले एडिशन में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। तब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी।  

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज। 

रिजर्व– शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top