खेल

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक 9 टीमों ने किया स्क्वाड का ऐलान, कनाडा की हुई नई एंट्री

Jos Buttler, Rohit Sharma, Mitchell Marsh- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Jos Buttler, Rohit Sharma, Mitchell Marsh

T20 World Cup Squads: T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। फैंस इसके लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक 9 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कनाडा की इसमें नई एंट्री हुई है। 

न्यूजीलैंड ने किया है सबसे पहले ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपने स्क्वाड का ऐलान किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका, ओमान, नेपाल, कनाडा और अफगानिस्तान ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। कनाडा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना कप्तान साद बिन जफर को बनाया है। टीमें 25 मई तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। 

11 टीमों ने नहीं किया है ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक 11 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। उनमें बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, अमेरिका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक 8 एडीसन हो चुके हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई टीमों ने  खिताब जीता है। 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभी तक घोषित हुई टीमों की लिस्ट:

कनाडा: साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, दिलन हेइलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा . रिजर्व: तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार। 

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक , फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज। 

 रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी . ट्रैवलिंग रिजर्व: बेन सियर्स

ओमान: आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद , खालिद कैल। रिजर्व: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा। 

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स। 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह

विराट कोहली की बादशाहत खत्म, अब ये खिलाड़ी निकला उनसे आगे

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top