T20 World Cup 2024 Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। पहले बैच में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल थे। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी टीम के साथ गए थे। इसके बाद संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल के लिए न्यूयॉर्क की उठान भरी थी। अब टीम का उपकप्तान भी न्यूयॉर्क में स्क्वॉड के साथ जुड़ गया है।
अमेरिका में टीम इंडिया से जुड़ा ये स्टार खिलाड़ी
टीम इंडिया को 1 जून को अपना वॉर्म-अप मैच खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या टीम के साथ जुड़ गए हैं। हार्दिक पांड्या टीम के साथ न्यूयॉर्क नहीं गए थे। लेकिन वह अब स्क्वॉड में शामिल हो गए हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करके फैंस को टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है। इन फोटोज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में नजर आ रहे हैं। बता दें, हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गये थे। ऐसे में उन्होंने टीम के साथ ट्रेवल नहीं किया था। दूसरी ओर विराट कोहली अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है वॉर्म-अप मैच
टीम इंडिया को अपना एकमात्र वॉर्म-अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। ये मैच 1 जून को होगा। दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इसके बाद टीम इंडिया 5 जून को अपना पहला ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 9 जून को भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं, टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी दो मैच अमेरिका और कनाडा के खिलाफ खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें