उद्योग/व्यापार

Suzlon Energy का शेयर 5% चढ़कर अपर सर्किट में, अभी और 17% बढ़ सकती है कीमत

Suzlon Energy का शेयर 5% चढ़कर अपर सर्किट में, अभी और 17% बढ़ सकती है कीमत

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 3 जून को 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है और 58.5 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘ओवरवेट’ कॉल दी है। यह सुजलॉन शेयर के बीएसई पर मौजूदा भाव से 17 प्रतिशत ज्यादा है। सुजलॉन एनर्जी का शेयर सुबह ​बीएसई पर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 49.99 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया।

कंपनी का मार्केट कैप 68000 करोड़ रुपये पर है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत करीब 338 प्रतिशत चढ़ी है। 2024 में अब तक शेयर 29 प्रतिशत चढ़ा है।

काफी मजबूत कंपनी बन गई है Suzlon

मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा कि सुजलॉन एनर्जी, भारत के एनर्जी ट्रांजिशन से फायदा लेने के लिए अच्छी पोजिशन में है। डीलेवरेजिंग प्रोसेस के बाद यह काफी मजबूत कंपनी बन गई है। QIP, राइट्स इश्यू समेत कई तरीकों से फंड जुटाने के बाद सुजलॉन एनर्जी एक कर्ज मुक्त कंपनी बन चुकी है। मार्च 2024 तिमाही के आखिर में कंपनी की बुक्स में शुद्ध कैश बैलेंस 1100 करोड़ रुपये था। इससे पहले Nuvama ने सुजलॉन के शेयर के लिए कवरेज शुरू किया था और 53 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी थी।

Q4 में मुनाफा 21% घटा

सुजलॉन का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 21 प्रतिशत घटकर 254 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 320 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,207.43 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,699.96 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 660 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 2,887 करोड़ रुपये था। कुल आय बढ़कर 6,567.51 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 5,990.16 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top