शनिवार, 18 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) खुले हुए हैं। दोनों एक्सचेंज पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया है, जिसके तहत दो सेशन में कुल एक घंटे 45 मिनट के लिए बाजार ओपन है। एक दिन के लिए बीएसई और एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगा। इस कदम का उद्देश्य किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है। स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर नजर रखें, आइए जानते हैं…
आज इन कंपनियों के कमाई आंकड़े जारी होने की उम्मीद
18 मई को अनुपम रसायन इंडिया, एएसके ऑटोमोटिव, केमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स, डेटा पैटर्न्स (इंडिया), गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, पराग मिल्क फूड्स, ट्राइडेंट और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी हो सकते हैं।
17 मई को बाजार बंद होने के बाद इन कंपनियों ने घोषित किए नतीजे
17 मई को शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, जाइडस लाइफसाइंसेज, बंधन बैंक, NHPC, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, बलरामपुर चीनी मिल्स, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, फाइजर, एस्ट्रल, वैरोक इंजीनियरिंग, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, डेल्हीवरी, शोभा, रेल विकास निगम लिमिटेड, भारत बिजली, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, फीनिक्स मिल्स, जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज ने तिमाही नतीजे जारी किए थे। इन पर 18 मई को मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।
इन शेयरों पर भी रखें नजर
बैंक ऑफ बड़ौदा: बैंक ने CCIL IFSC के इनकॉरपोरेशन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। CCIL IFSC; आईएफएससी, गिफ्ट सिटी में फॉरेन करेंसी सेटलमेंट सिस्टम सेवाएं प्रदान करने के लिए एक क्लियरिंग हाउस और सिस्टम प्रोवाइडर के रूप में कार्य करेगा।
विप्रो: कंपनी ने अमित चौधरी के स्थान पर संजीव जैन को नया मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया है।
पीबी फिनटेक: शीर्ष अधिकारियों- चेयरमैन याशीष दहिया और वाइस चेयरमैन आलोक बंसल ने पीबी फिनटेक में 1,325.15 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,109 करोड़ रुपये मूल्य के 83,70,578 इक्विटी शेयर बेचे।
आदित्य बिड़ला कैपिटल, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बायोकॉन, बिड़लासॉफ्ट, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया, इंडिया सीमेंट्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, 18 मई के लिए F&O बैन लिस्ट में हैं।