जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) 9,369.83 करोड़ के मार्केट कैप वाली एक मिडपैक कंपनी है, जो एफएमसीजी सेक्टर में कारोबार करती है। ब्रोकरेज फर्म चोला वेल्थ डायरेक्ट (Chola Wealth Direct) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कंपनी को ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसे 1,821 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 43% की दमदार तेजी आने का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि साल 2024 में कई नए उत्पादों की लॉन्चिंग, विज्ञापनों पर अधिक खर्च और बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन से कंपनी के मार्जिन में सुधार आने की उम्मीद है।
चोला वेल्थ डायरेक्ट ने कहा, “ग्लूकॉन-डी और नाइसिल जैसे कंपनी के सीजनल ब्रांड का इसके कुल रेवेन्यू में 50 फीसदी के आसपास योगदान है। इन ब्रॉड्स की की ग्रोथ दोहरे अंकों में बनी हुई है और साथ में ये अपने सेगमेंट में मार्केट शेयर भी बढ़ा है। ग्लूकॉन-डी का मार्केट शेयर 60 फीसदी के पार हो गया है। वहीं मॉनसून सीजन लंबा खींचने के चलते नाइसिल की ग्रोथ भी दोहरे अंकों में बनी रही। एवरयूथ और न्यूट्रीलाइज जैसे इसके बाकी पोर्टोफोलियो की ग्रोथ भी मजबूत बनी हुई है।”
ब्रोकरेज ने कहा, “शुगर-फ्री सेगमेंट कंपनी की ग्रोथ एकल अंकों में रही है। इसके पीछे कोरोना महामारी सहित कई वजहें हा। हालांकि पिछले 3 सालों में यह कैटेगेरी 10 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ी है। जायडस वेलनेस इस कैटेगरी में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इन्हें घरेलू बाजार के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, जिससे कंपनी को अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी।”
इस बीच जायडस वेलनेस के शेयर शुक्रवार 17 मार्च को एनएसई पर 0.29% की तेजी के साथ 1,475.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2.04% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 0.22% नीचे गिरा है।
कंपनी के बारे में
जायस वेलनेस एक एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी है, जो हेल्थकेयर, न्यूट्रीशन और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स के कारोबार में है। कंपनी के पास 6 ब्रांड है, जिसमें- शुगरफ्री, कॉम्प्लान, ग्लूकॉन-डी, नाइसिल, एवरयूथ और न्यूट्रीलाइट शामिल है। वैकल्पिक शुगर सेगमेंट में इसके पास 95.8% मार्केट शेयर, घमौरी दूर करने वाले पाउडर में 35.1% मार्केट शेयर और ग्लूकोज पाउडर सेगमेंट में 59.9% मार्केट शेयर है। कंपनी के 850 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं, जिनकी सीधी पहुंच 6 लाख रिटेल आउटलेट्स तक है। इसका ग्रॉस मार्जिन 55% के करीब है, जो इसे अपने प्रोडक्ट्स के समर्थन में विज्ञापन पर करीब 13 फीसदी तक खर्च करने की आजादी देता है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

