ABB India Shares: कंपनी एबीबी इंडिया लिमिटेड के शेयर बुधवार 27 मार्च को कारोबार शुरू होते ही 5% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) की एक रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उसने इस शेयर के पिछले दिन के बंद भाव से करीब 27% तक की तेजी आने की उम्मीद जताई थी। UBS ने कंपनी की अच्छी गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिफिकेशन और मोबिलिटी ग्रोथ पर भरोसा जताया। UBS को उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में इस इंजीनियरिंग सेवाएं देने वाली कंपनी के शेयरों की कीमत 7,550 रुपये तक पहुंच जाएगी।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने ABB इंडिया पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है और स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस पहले के 5,380 रुपये से बढ़ाकर 7,550 रुपये कर दिया है।
ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाली तिमाहियों में इलेक्ट्रिफिकेशन और मोबिलिटी से ABB इंडिया के ग्रोथ और मार्जिन में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा, “हमने रेवेन्यू ग्रोथ और उससे भी अहम मार्जिन पर अपने अनुमानों को बनाए रखा है, और हमारा मानना है कि लो/मीडियम-वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन में उभरते इंफ्रास्ट्रक्चर पर दांव लगाने के लिए ABB सबसे अच्छा प्लेयर है।”
UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कहा कि एक मजबूत साइक्लिक ट्रेंड से हाल की तिमाहियों में सीजी पावर (CG Power), एबीबी (ABB) और एसआईईएम (SIEM) सहित अधिकतर कंपनियों को मजबूत ग्रोथ और हाई मार्जिन पाने में मदद मिली है।
रिपोर्ट में कहा गया है, “ABB के 2024 के लिए मार्जिन अनुमान को पहले ही पिछले 12 महीने में करीब 2.10 फीसदी बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा नए ऑर्डर के इनटेक में 3% की बढ़ोतरी की गई है। इसे देखते हुए हमारा अनुमान है कि ABB के पास मुनाफा कमाने का पर्याप्त मौका है। लो/मीडियम-वोल्टेज इलेक्ट्रिफिकेशन की मांग भी काफी मजबूत है। ABB ने अपने प्रोडेक्ट रेंज के विस्तार पर फोकस किया है, जिसका इसको फायदा मिलने का अनुमान है।”
ABB के प्रोडक्ट्स पारंपरिक और उभरते दोनों बाजार को कवर करते हुए रेंज और भौगोलिक एक्सपोजर में विस्तार कर रहे हैं। यूबीएस ने कहा, “एबीबी के साथ SIEM और श्नाइडर जैसी ग्लोबल कंपनियों का इलेक्ट्रिफिकेशन में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ हासिल करने पर स्पष्ट ध्यान है।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।