उद्योग/व्यापार

Stock Split: एक साल में निवेशकों को बनाया अमीर, दिया 371% का रिटर्न, अब स्टॉक होगा स्प्लिट

Suratwwala Business Group Share Price: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न मुहैया करवाया है। इसमें कई छोटी कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं, तो कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स शामिल है। वहीं आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने एक साल में करीब  400 फीसदी का रिटर्न दिया है और अब इसका स्टॉक स्प्लिट होने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है।

ये है शेयर

इस स्मॉलकैप स्टॉक का नाम Suratwwala Business Group Ltd. है। इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। 28 मार्च 2024 को शेयर ने एनएसई पर 872.15 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। पिछले एक साल में ही शेयर में एक तरफा तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में शेयर ने 7% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीने में स्टॉक ने 44% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही 6 महीने में स्टॉक 132% चढ़ा है। वहीं एक साल का रिटर्न देखा जाए तो स्टॉक एक साल में 371% से ज्यादा चढ़ चुका है।

रिकॉर्ड तारीख

शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 879 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 168 रुपये है। वहीं स्टॉक स्प्लिट होने जा रहा है। सूरतवाला बिजनेस ग्रुप लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट के उद्देश्य से अपनी रिकॉर्ड तारीख का ऐलान किया है। कंपनी ने शुक्रवार, 29 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए रिकॉर्ड तारीख के बारे में जानकारी दी। इसके लिए 18 अप्रैल 2024 तय की गई है।

स्टॉक स्प्लिट

सूरतवाला बिजनेस ग्रुप के बोर्ड ने 1:10 अनुपात में इक्विटी शेयरों के सबडिवीजन को मंजूरी दी है। इसका मतलब यह है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले कंपनी के प्रत्येक शेयर को दी गई रिकॉर्ड तिथि पर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। स्टॉक स्प्लिट आमतौर पर बाजार में स्टॉक की लिक्विडिटी को बढ़ाने के लिए किया जाता है। सबडिवीजन तारीख पर, रिकॉर्ड तारीख तक स्टॉक रखने वाले निवेशकों को डीमैट खातों में नए शेयर प्राप्त होंगे और शेयर की कीमत स्प्लिट अनुपात के अनुसार समायोजित की जाएगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top