उद्योग/व्यापार

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Marke : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 30 अप्रैल को पॉजिटिव नोट पर खुलने की संभावना है। GIFT निफ्टी करीब 30 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के लिए बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहा है। 29 अप्रैल को बाजार में तेज वापसी देखने को मिली। रियल्टी को छोड़ कर दूसरे सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 22,600 के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 फीसदी ऊपर 74,671.28 पर था और निफ्टी 223.45 अंक या 1 फीसदी ऊपर 22,643.40 पर बंद हुआ था।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 को 22,662 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,713 और 22,794 के स्तरों पर अगले बड़े रजिस्टेंस हो सकते हैं। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 22,499 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 22448 और 22,366 पर अगले बड़े सपोर्ट हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

30 अप्रैल को आने वाले नतीजे

आज 30 अप्रैल को इंडस टावर्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदानी टोटल गैस, कैस्ट्रोल इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, फिनो पेमेंट्स बैंक, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, हैवेल्स इंडिया, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, आरईसी और सिम्फनी के 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

Image1429042024

गिफ्टी निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 32 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ भारत में ब्रॉडर मार्केट के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, गिफ्ट निफ्टी वायदा 22,780 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

फेड बैठक से पहले US बाजारों में बढ़त देखने को मिली है। कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 147.4 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 38,387.06 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 16.19 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 5,116.15 पर और नैस्डैक कंपोजिट 55.18 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 15,983.08 पर बंद हुआ। US में इस हफ्ते की बड़े नतीजे आने वाले हैं। इनमें अमेजोन, एप्पल, एली लिली, कोका कोला, मैकडॉनल्ड्स, मास्टर कार्ड, क्वालकॉम और फाइजर जैसे नाम शामिल हैं।

आज से US फेडरल रिजर्व की 2 दिन की बैठक

आज से US फेडरल रिजर्व की 2 दिन की बैठक होने वाली है। बाजार जानकारों को ब्याज दरें स्टेबल रहने की उम्मीद है। फेड चीफ जेरोम पॉवेल की कमेंट्री पर ट्रेडर्स की नजर बनी हुई है। महंगाई बढ़ने से ट्रेडर्स को कठोर रुख की आशंका है।

Global market: ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत, एशियाई बाजारों में मजबूती, गिफ्ट निफ्टी 30 अंक ऊपर

एशियाई बाजारों में तेजी

वॉल स्ट्रीट की चाल को देखते हुए एशियाई बाजार मंगलवार को तेजी के मूड में दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 32.50 अंकों की बढ़त के साथ 22,797.50 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 524.25 अंक यानी करीब 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,459.01 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 8.63 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 35 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 20,531.18 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 123.65 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17,864.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

FII और DII आंकड़े

Image1529042024

29 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 169.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 692.05 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एनएसई ने बायोकॉन को 30 अप्रैल के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि वोडाफोन आइडिया को इस सूची में बरकरार रखा है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

Source link

Most Popular

To Top