Stock Market: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 12 अप्रैल को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी 117 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 10 अप्रैल को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था और एफओएमसी मिनट और अमेरिकी महंगाई आंकड़ों से पहले सेंसेक्स अपने सर्वकालिक हाई के करीब पहुंच गया था। कारोबारी सत्र के अंत में, सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 फीसदी ऊपर 75,038.15 पर और निफ्टी 111 अंक या 0.49 फीसदी ऊपर 22,753.80 पर बंद हुआ था।
11 अप्रैल को रमजान ईद के मौके पर बाजार बंद था।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को 22,763 स्तर पर और फिर 22,797 और 22,836 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निचले स्तर पर, निफ्टी को 22,695 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 22,671 और 22,632 पर अगले सपोर्ट हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्टी निफ्टी
GIFT निफ्टी 118 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 22,672.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.43 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 38,459.08 पर, एसएंडपी 500 38.42 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 5,199.06 पर और नैस्डैक कंपोजिट 271.84 अंक या 1.68 प्रतिशत बढ़कर 16,442.20 पर पहुंच गया था।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 111 अंकों की बढ़त के साथ 22,670 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 200.03 अंक यानी करीब 0.50 फीसदी तेजी के साथ 39,642.66 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स लाल निशान में दिख है। यह 9.15 अंक यानी 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 21 अंक यानी 0.10 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 20,754.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 266.37 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 16,830.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.30 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 4 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 3,038.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
FII और DII आंकड़े
10 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,778.17 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 163.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
Global market : एशियाई बाजार मिलेजुले, गिफ्ट निफ्टी 115 अंक ऊपर, डॉलर और बॉन्ड यील्ड में जोरदार उछाल
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने 12 अप्रैल के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बलरामपुर चीनी मिल्स और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी को शामिल किया है, जबकि एक्साइड इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया, इंडिया सीमेंट्स, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है। बंधन बैंक को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।