बड़ी खबर

Stock Market Open: सपाट खुले भारतीय शेयर बाजार; निफ्टी 20,900 और सेंसेक्स 69,500 के करीब । Stock Marker Open: Indian stock market opened flat, Nifty near 20,900 and Sensex 69,500.

Stock Market Open: सपाट खुले भारतीय शेयर बाजार; निफ्टी 20,900 और सेंसेक्स 69,500 के करीब । Stock Marker Open: Indian stock market opened flat, Nifty near 20,900 and Sensex 69,500.

सेंसेक्स- India TV Paisa
Photo:FILE सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के सत्र में कारोबार की शुरुआत सपाट हुई। बाजार के मुख्य सूचकांक हल्के लाल निशान में खुले हैं। खबर लिखे जाने कर बीएसई सेंसेक्स 64 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 69,497 अंक और निफ्टी 9 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 20,896 अंक पर कारोबार कर रहा था। बाजार में आज आईटी, सरकारी बैंक, फिनसर्विस, निजी बैंक और सर्विस सेक्टर के शेयर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। आज के सत्र में लार्ज कैप शेयरों में ही बिकवाली देखी जा रही है। स्मॉल और मिड कैप शेयरों में आज भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स 

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक, एमएंडएम, एलएंडटी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, भारतीय एयरटेल, टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, एचयूएल और जेएसडब्लू स्टील तेजी के साथ ओपन हुए हैं। 

टीसीएस, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, एचयूएल और टाइटन में गिरावट देखी जा रही है।

वैश्विक बाजार का हाल 

एशियन के ज्यादातर बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। शंघाई, हांगकांग, जकार्ता, बैंकॉक और सियोल के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। हालांकि, टोक्यो और ताइपे के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चा तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। 

कल के कारोबारी सत्र में बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 377.5 अंक गिरकर 69551.09 अंक के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के आखिर में 90.7 अंक की गिरावट के साथ 20906.40 के लेवल पर बंद हुआ।

Latest Business News

Source link

Most Popular

To Top