उद्योग/व्यापार

Stock Market Live Updates- एग्जिट पोल में फिर से मोदी सरकार के अनुमान से गिफ्ट निफ्टी 600 प्वाइंट ऊपर

JUNE 03, 2024 8:06 AM IST

Stock Market Live Updates- 31 मई को कैसा रहा बाजार का हाल

लोकसभा आम चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ से पहले शुक्रवार 31 मई को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 75.71 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 42 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 22,530.70 पर बंद हुआ। इस सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, निफ्टी ने जून एफएंडओ सीरीज की शुरुआत 22,550 से ऊपर की और बाजार तेजी के साथ खुला। हालांकि, इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन सेंसेक्स निफ्टी पांच दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि डिविस लैब्स, नेस्ले इंडिया, एलटीआईमाइंडट्री, मारुति सुजुकी और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

Source link

Most Popular

To Top