उद्योग/व्यापार

Stock Market: लगातार 7वें हफ्ते जारी रहा बाजार में तेजी का हैट्रिक, रुपये में भी दिखा सुधार

15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा और इसने लगातार 7वें हफ्ते तेजी का सिलसिला जारी रखा। ऐसा 3 साल में पहली बार रहा जब इक्विटी मार्केट में 7वें हफ्ते तक लगातार तेजी का हैट्रिक लगा है। दरअसल, अच्छे ग्लोबल संकेतों, फेड के नरम रुख, एफआईआई की खरीदारी, बैहतर मैक्रो डेटा ने बाजार सपोर्ट दिया।  जिसके चलते बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,658.15 अंक यानी 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 71,605.76 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 71,483.75 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 487.3 अंक यानी 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21,456.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने 21,492.30 का नया हाई भी हिट किया था। सप्ताह के दौरान दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 11.5 फीसदी की बढ़त लेकर 36,421.02 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। Gujarat Fluorochemicals, Steel Authority of India, GMR Airports Infrastructure, Persistent Systems, MphasiS, Union Bank of India, Solar Industries India और Vodafone Idea मिडकैप इंडेक्स के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ PI Industries, Vedant Fashions, Delhivery, Torrent Power, Max Financial Services, JSW Energy, PB Fintech और Crompton Greaves Consumer Electrical टॉप लूजर रहा।

वहीं बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Info Edge India, HCL Technologies, DLF, LTIMindtree, Bandhan Bank, Hindalco Industries, NTPC, UltraTech Cement लॉर्जकैप इंडेक्स के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ Adani Total Gas, Adani Energy Solutions, One 97 Communications (Paytm), Bharat Petroleum Corporation और ICICI Prudential Life Insurance Company टॉप लूजर रहा।

15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 9.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। GTL Infrastructure, Coffee Day Enterprises, PTC India Financial Services, Mangalam Cement, Wockhardt, Inox Green Energy Services, Housing & Urban Development Corporation, Onward Technologies, Vikas WSP, Sandur Manganese and Iron Ores and Kiri Industries में 20-35 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

वहीं दूसरी तरफ 63 Moons Technologies, Axita Cotton, Jain Irrigation Systems, BCL Industries, LLOYDS ENTERPRISES, PRAVEG, EKI Energy Services में 8-22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो बीते हफ्ते Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Infosys, HCL Technologies और State Bank of India का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Maruti Suzuki India, Nestle India और Bharti Airtel के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी आईटी इंडेक्स 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स 5 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा इक्विटी बाजार में खरीदारी बढ़ाई है। 15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में भी एफआईआई ने इक्विटी बाजार में 18,858.34 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इक्विटी बाजार में 2,592.35 करोड़ रुपये की बिकवाली की। दिसंबर में अब तक एफआईआई ने इक्विटी बाजार में 29,733.06 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 3,182.20 करोड़ रुपये की खरीदारी की हैं।

बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार देखने को मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 08 दिसंबर को रुपया 83.39 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Most Popular

To Top