उद्योग/व्यापार

Startup : अबतक 2975 स्टार्टअप कंपनियों को मिला इनकम टैक्स बेनिफिट, DPIIT के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने दी जानकारी

Startup : देश में अबतक 2975 सरकारी मान्यता प्राप्त स्टार्टअप कंपनियों को इनकम टैक्स में छूट दी गई है। एक सीनियर ऑफिसर ने आज 15 जनवरी को यह जानकारी दी। स्टार्टअप इंडिया के तहत सरकार इनकम टैक्स में छूट प्रदान करती है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी DPIIT के ज्वाइंट सेक्रेटरी संजीव ने कहा कि पिछले साल 31 दिसंबर तक 1,17,254 स्टार्टअप को विभाग द्वारा मान्यता दी गई है।

DPIIT के ज्वाइंट सेक्रेटरी का बयान

ज्वाइंट सेक्रेटरी संजीव ने संवाददाताओं से कहा, “मार्च 2023 तक इनकम टैक्स बेनिफिट पाने वाले स्टार्टअप की संख्या 1100 थी और अब यह बढ़कर 2,975 हो गई है।” उन्होंने कहा कि वे एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट देने के लिए आवेदनों की जांच और तेजी से ट्रैकिंग के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार करने की प्रक्रिया में हैं।

टैक्स बेनिफिट का दावा करने के लिए यह सर्टिफिकेट जरूरी है। स्टार्टअप इंडिया एक्शन प्लान की घोषणा वर्ष 2016 में की गई थी।

Source link

Most Popular

To Top