खेल

Sports Top 10 News india vs england 2nd test match update u19 world cup 2024 | विशाखापत्तनम टेस्ट में बुमराह का कहर, U19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत-PAK की टीमें, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News india vs england 2nd test match update u19 world cup 2024 | विशाखापत्तनम टेस्ट में बुमराह का कहर, U19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत-PAK की टीमें, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News: विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। वहीं, साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स मुकाबलों का अंत होने के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की तस्वीर भी साफ हो चुकी है। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

यशस्वी जायसवाल ने ब्रायन लारा के इस महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार पारी खेली। जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस पारी में 35 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका था जब किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा हो, जबकि किसी अन्य खिलाड़ी ने कम से कम 35 रन नहीं भी ना बनाए हो। इससे पहले ये कारनामा 2005 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 226 रन की पारी खेली थी।

41 साल बाद भारत में देखने को मिला ये कारनामा

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और टॉम विलियम हार्टले को अपना शिकार बनाया। जसप्रीत बुमराह ने इस शानदार गेंदबाजी के दौरान  नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5 और नंबर 6 के बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। 1983 के बाद ये भारत में पहला मौका है जब किसी तेज गेंदबाज ने नंबर 3, नंबर 4, नंबर 5 और नंबर 6 के बल्लेबाज का विकेट अपने नाम किया हो। इससे पहले कपिल देव ने 1983 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। 

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में छू लिया ये मुकाम 

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। जसप्रीत बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 6781 गेंदों में ये कारनामा किया। इससे पहले उमेश यादव ने 7661 गेंदों पर 150 विकेट लिए थे। 

इस मामले में विराट से आगे निकले रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज बल्ले से कुछ खास नहीं रही है। लेकिन रोहित ने भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है। रोहित के नाम अब 29 मैचों में 49.82 के औसत से 2242 रन दर्ज हो गए हैं। वहीं कोहली के नाम 36 मैचों की 60 पारियों में 39.21 के औसत से 2235 रन दर्ज हैं। 

तीसरे टेस्ट में हो सकती है इस चोटिल खिलाड़ी की वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। बता दें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जांघ में दर्द की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। राहुल को दाहिने जांघ की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत थी।

अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स मुकाबलों का अंत होने के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की तस्वीर भी साफ हो चुकी है। एक ग्रुप से जहां भारतीय अंडर 19 टीम और पाकिस्तान ने अपनी जगहबनाई है तो वहीं दूसरे ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम जगह बनाने में कामयाब हो सकी हैं। 

साउथ अफ्रीका से होगा टीम इंडिया का सामना 

भारतीय अंडर 19 टीम 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मैच बेनोई विल्लोमोर पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप में अब तक के सफर को देखा जाए तो उन्होंने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका की अंडर 19 टीम को मात दी थी। इसके बाद सुपर सिक्स में इंडिया अंडर 19 टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था, जिसमें उन्होंने 214 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी और इसके बाद नेपाल के खिलाफ हुए मैच को 132 रनों से जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था। 

आयरलैंड ने इंग्लैंड की टीम को हराया 

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम को 41 रनों से हरा दिया। किसी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आयरलैंड की ये पहली जीत है। इस मैच से पहले आयरलैंड की पुरुष और महिला टीम टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं पाई थी। लेकिन युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने आयरलैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई है। 

ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ ODI स्क्वॉड में किया बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बदलाव किया है, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। वहीं दूसरे वनडे के लिए टीम में जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। 

भारत की स्पेशल टीम ने इंग्लैंड को रौंदा

भारत की फिजिकल डिसेबल क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की फिजिकल डिसेबल क्रिकेट टीम  को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।  रेलवे ग्राउंड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 19 रनों से बाजी मारी। बता दें इंग्लैंड की फिजिकल डिसेबल क्रिकेट टीम का ये पहला भारत दौरा है। इस सीरीज की शुरुआत 28 जनवरी से हुई थी। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने दमदार वापसी करते हुए 22 रनों से मैच अपने नाम किया था।

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top