उद्योग/व्यापार

Sovereign Gold Bond Scheme में घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं निवेश, जानिए तरीका

Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) गोल्ड में निवेश करने के बेस्ट ऑप्शन में से एक है। सरकार की इस स्कीम में निवेश करने से गोल्ड की कीमतों में आई तेजी और ब्याज दोनों का फायदा मिलता है। भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 (Gold Sovereign Scheme) स्कीम 18 दिसंबर 2023 को निवेश के लिए खोल दी है। इसमें 22 दिसंबर 2023 तक निवेश कर सकते हैं। सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 में इश्यू प्राइस की कीमत प्रति ग्राम 6199 रुपये रखी है। क्या आपको पता है कि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं।

Sovereign Gold Bond Scheme में अपने SBI अकाउंट से कैसे करें निवेश

स्टेप 1: अपने एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट तक तक पहुंचने के लिए पहले लॉग इन करें।

स्टेप 2: उसके बाद ‘eServices ‘ टैब पर क्लिक करें और ‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड’ पर जाएं।

स्टेप 3: ‘नियम और शर्तें’ को चुनें और उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 4: निर्देशों के अनुसार अप्लाई करें। इसमें एक बार का रजिस्ट्रेशन भी करना होगा।

स्टेप 5: एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक कर दें।

स्टेप 6: उसके बाद परचेज फॉर्म जितनी क्वाटिंटी में गोल्ड खरीदना हो उसके और नॉमिनी की जानकारी दें।

स्टेप 7: अंत में, ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को एसबीआई के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी और केनरा बैंक में नेट बैंकिंग के जरिए भी खरीदा जा सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिलता है इतना ब्याज

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मेच्योरिटी कुल 8 साल की है। वहीं 5वें साल में आप इससे बाहर निकल सकते हैं। इस योजना के तहत निवेशकों को 2.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसका पेमेंट हर 6 महीने में होता है। नो-यूजर-कस्टमर से जुड़े नियम फिजिकल गोल्ड की खरीद के समान होंगे। एसजीबी का इस्तेमाल लोन के लिए गिरवी के रूप में किया जा सकता है। SGB पर ब्याज इनकम टैक्स एक्ट 1961 (1961 का 43) के तहत टैक्सेबल होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत साल 2015 में हुई थी।

Share Market: शेयर बाजार फिर नए शिखर पर, निवेशकों की दिन भर में ₹46,000 करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Source link

Most Popular

To Top